खुटहना में हुआ इन्द्रधनुष 2 का शुभारंभ
तारकेश्वर टाईम्स (हि0दै0)
बस्ती ( सू.वि. उ. प्र. ) । जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन ने एक सप्ताह तक चलने वाले मिशन इन्द्रधनुष-2 का साऊंघाट ब्लाक के खुटहना गांव में शुभारम्भ किया। इस अवसर पर उन्होने एक बच्चे को पोलियों का दवा भी पिलाया। उन्होने निर्देश दिया कि इस केन्द्र पर छूटे हुए सभी 19 बच्चों को प्रत्येक दशा में टीकाकरण कराया जाय।
उल्लेखनीय है कि राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अन्तर्गत प्रत्येक माह 07 दिन का सम्पूर्ण टीकारण अभियान संचालित किया जाता है, जिसमें छूटे हुए बच्चों को सभी टीके लगाये जाते है। इसके लिए प्रत्येक केन्द्र पर छूटे हुए बच्चों की ड्यूलिस्ट, एएनएम/आशा/आगनबाड़ी कार्यकत्री द्वारा तैयार किया जाता है। इन्ही बच्चों को केन्द्र पर लाकर टीका लगवाया जाता है। जिले में इस प्रकार छूटे हुए 4170 बच्चे है। सम्पूर्ण टीकाकरण के लिए टीमें गठित की गयी है और एएनएम द्वारा अपने क्षेत्र के सभी गाॅव में उपस्थित रहकर टीकाकरण किया जाता है।
ज्ञातव्य है कि जिलाधिकारी ने दिसम्बर माह में मिशन इन्द्रधनुष की शुरूआत किया था। यह अभियान अगले चार माह में भी संचालित किया जायेगा। इस दौरान सीएमओ डाॅ0 जेपी त्रिपाठी, अपर सीएमओ डाॅ0 फखरेयार हुसेन, डाॅ0 रूपेश हलदार, डाॅ0 जलज, यूनिसेफ आलोक राय, एलपी पाण्डेय, राजेश चैधरी, वीएन मिश्रा एवं ग्रामीण उपस्थित रहे।
- - - - - - - - - - - - - -
देश दुनिया की खबरों के लिए गूगल पर जाएँ
लाॅग इन करें : - tarkeshwartimes.page
सभी जिला व तहसील स्तर पर संवाददाता चाहिए
मो0 न0 : - 9450557628