कन्याओं को बोझ न मानें माता-पिता : अमित उपाध्याय

तारकेश्वर टाईम्स (हि0दै0)


राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर मुख्य अतिथि रहे बाल कल्याण समिति अध्यक्ष अमित कुमार उपाध्याय , खलीलाबाद पब्लिक स्कूल में मनाया गया कार्यक्रम 


संत कबीर नगर ( उ0प्र0 ) । आज बालिकाएं जीवन के प्रत्येक क्षेत्र में अपना परचम लहरा रही हैं , चाहे खेल हो या राजनीति घर हो या उद्योग धंधे , बालिकाओं ने हर जगह अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है । एशियन खेलों में गोल्ड मेडल जीतना हो या राष्ट्रपति प्रधानमंत्री मुख्यमंत्री के पद पर आसीन होकर देश सेवा का काम हो प्रत्येक स्थान को भारत की बेटियों ने सुशोभित किया है।



उक्त बातें बाल कल्याण समिति संतकबीरनगर के अध्यक्ष अमित कुमार उपाध्याय ने खलीलाबाद पब्लिक स्कूल में राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर चौबीस जनवरी को आयोजित विशेष कार्यक्रम के दौरान बतौर मुख्य अतिथि कहीं ।श्री उपाध्याय ने कहा कि जो लोग कन्याओं को बोझ मानते हैं , ऐसे लोगों को जागरूक करने , प्रेरित करने के लिए तथा कन्या शक्ति को जनता के सामने लाने के लिए प्रतिवर्ष 24 जनवरी को राष्ट्रीय बालिका दिवस मनाया जाता है । कन्या भ्रूण हत्या की वजह से लड़कियों के अनुपात में काफी कमी आई है । एशिया महाद्वीप में भारत की महिला साक्षरता दर सबसे कम है जो की चिंता का विषय है ।



      कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि बाल कल्याण समिति संतकबीरनगर के सदस्य सत्य प्रकाश उर्फ टीटू ने कहा कि कन्या पूजन प्राचीन काल से ही भारत की विशेषता रही है भारत में प्रत्येक अवसरों पर कन्या पूजन किया जाता है । बालिकाओं को अपने विरुद्ध किसी भी प्रकार के अत्याचार को सहन नहीं करना चाहिए और अभिभावकों को चाहिए कि में बालिकाओं को अपनी प्रतिभा प्रदर्शन का अवसर दें । उन्हें शिक्षा प्रशिक्षण तथा जीवन के प्रत्येक आयाम में आगे बढ़ने का मौका दें । सत्यप्रकाश टीटू ने महिला हेल्पलाइन नंबरों की भी जानकारी बालिकाओं को दिया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता खलीलाबाद पब्लिक स्कूल के डायरेक्टर विवेक खन्ना ने किया । इस दौरान श्रीमती अनुराधा खन्ना , अधिवक्ता दिलीप कुमार शुक्ला , समाज सेवी श्रीमती नित्या शुक्ला , अधिवक्ता चंद्रमौलि चौबे , अधिवक्ता रवि भूषण पांडे , शिक्षिका पूनम पांडे सामाजिक कार्यकर्ता सतीश कुमार एवं अन्य तमाम गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
          ➖   ➖   ➖   ➖   ➖
देश दुनिया की खबरों के लिए गूगल पर जाएँ 
लाॅग इन करें : - tarkeshwartimes.page 
सभी जिला व तहसील स्तर पर संवाददाता चाहिए 
मो0 न0 : - 9450557628


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

रमंति इति राम: , राम जीवन का मंत्र

स्वतंत्रता आंदोलन में गिरफ्तार होने वाली राजस्थान की पहली महिला अंजना देवी चौधरी : आजादी का अमृत महोत्सव

निकाय चुनाव : बस्ती में नेहा वर्मा पत्नी अंकुर वर्मा ने दर्ज की रिकॉर्ड जीत, भाजपा दूसरे और निर्दल नेहा शुक्ला तीसरे स्थान पर