कैम्ब्रिज किड्स कान्वेन्ट में नव वर्ष पर सांस्कृतिक कार्यक्रम
तारकेश्वर टाईम्स (हि0दै0)
( अंकुर श्रीवास्तव )
बस्ती ( उ0प्र0 ) । कैम्ब्रिज किड्स कान्वेन्ट स्कूल कटरा बाईपास में नव वर्ष पर सांस्कृतिक कार्यक्रमो का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विद्यालय पर बालाजी का कीर्तन एवं सांई कथा का भी आयोजन किया गया । तत्पश्चात छात्र-छात्राओ द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमो का मंचन किया गया । कार्यक्रम का शुभारम्भ विद्यालय के प्रबन्धक / प्रधानाचार्य अरून सिंह ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्जवलन कर किया। कार्यक्रम से सम्बन्धित वीडियो देखने के लिए ब्लू लिंक को क्लिक करें - 1 : - https://youtu.be/EH7QuA6Ea1I
2 : - https://youtu.be/gsT_dS6EhYg
अरून सिंह ने कहा कि नया वर्ष सभी के लिए नयी खुशियां, सफलता व सुख शांति लेकर आये। नये वर्ष पर सभी छात्र-छात्रायेें अपने कर्तव्योें के प्रति सजग हो तथा शिक्षको, बड़ो के सम्मान हेतु सदैव तत्पर रहे। विद्यालय के परिवार के उपमेन्य प्रताप सिंह उर्फ मन्नू सिंह ने छात्र-छात्राओ के उज्जवल भविष्य की कामना किया।
इस दौरान नेहा यादव, रेखा यादव, नन्दिनी श्रीवास्तव, रानी श्रीवास्तव, आदित्य सिंह चैहान, वीरेन्द्र चैधरी सहित बड़ी संख्या में शिक्षक-शिक्षिकायें तथा गणमान्य लोग मौजूद रहे ।
➖ ➖ ➖ ➖ ➖
देश दुनिया की खबरों के लिए गूगल पर जाएँ
लाॅग इन करें : - tarkeshwartimes.page
सभी जिला व तहसील स्तर पर संवाददाता चाहिए
मो0 न0 : - 9450557628