जिले को राष्ट्रीय क्षितिज पर उकेरेगा बस्ती महोत्सव

तारकेश्वर टाईम्स (हि0दै0)


बस्ती (उ0प्र0) । मीडिया हमेशा टॉर्च बियरर की भूमिका में रही है। टेक्नॉलोजी चाहे जितनी विकसित हो जाये, समय के साथ व्यवस्था चाहे जितनी बदल जाये मीडिया की देश की धारणा बदलने और सकारात्मक बदलावों की जिम्मेदारी रही है।



यह बातें जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन ने प्रेस क्लब में पत्रकारों से कही। वे 28 जनवरी से 01 फरवरी तक जीआईसी मैदान में आयोजित होने वाले पांच दिवसीय बस्ती महोत्सव की ब्रीफिंग करने प्रेस क्लब पहुंचे थे। उन्होंने कहा महोत्सव एक माध्यम है, इस बहाने बस्ती की ऐतिहासिक और सांस्कृतिक विरासत को राष्ट्रीय क्षितिज पर उकेरना है। इसमें बस्ती के लोगों को बढ़चढ़कर हिस्सा लेना चाहिये। गांव से लेकर शहर तक आम जनता को इस महोत्सव से जुड़ना चाहिये।



वरिष्ठ पत्रकार उ0प्र0 जर्नलिस्ट एसोसिएशन के प्रदेश सचिव जयन्त कुमार मिश्र ने जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन और अपर जिलाधिकारी रमेश चन्द्र को बुके प्रदान कर स्वागत किया । कार्यक्रम की शुरुआत जिलाधिकारी द्वारा मां सरस्वती के सम्मुख दीप प्रज्वलन एवं चित्र पर माल्यार्पण के साथ हुई । जिसका संचालन प्रेस क्लब अध्यक्ष विनोद उपाध्याय ने किया ।



उपजा के प्रदेश सचिव जयन्त कुमार मिश्र ने कहा कि जनपदवासियों के लिये वर्ष में एक बार आने वाला यह ऐसा त्योहार है जिससे सभी का मान सम्मान जुड़ा है। यह कार्यक्रम जितना सफल होगा जनपद उतना ही गौरवान्ति होगा। श्री मिश्र ने कहा कि बस्ती उजाड़ नहीं है । बस्ती प्रतिभाओं और कौशल से हरी भरी है और इसकी पहचान दूर तलक हो रही है ।



डीएम ने बस्ती की प्रतिभाओं को टैलेन्ट हण्ट के माध्यम से प्रतिभाग करने का आवाह्न किया। उन्होंने पत्रकारों से कहा कि सिंगिंग, डांसिग और ड्रामा के क्षेत्र में देश की नामचीन हस्तियां बस्ती महोत्सव में परफार्म करने पहुंच रही हैं। ऐसे में हम सभी का कर्तव्य है कि हम महोत्सव को ऐतिहासिक बनाने के लिये हर संभव कोशिश करें। इससे पूर्व एडीएम रमेशचन्द्र, वरिष्ठ पत्रकार दिनेश चन्द्र पाण्डेय , प्रेस क्लब महामन्त्री रमेश मिश्र एवं प्रदीप पाण्डेय ने भी बस्ती महोत्सव का महत्व बताया।


          ➖   ➖   ➖   ➖   ➖
देश दुनिया की खबरों के लिए गूगल पर जाएँ 
लाॅग इन करें : - tarkeshwartimes.page 
सभी जिला व तहसील स्तर पर संवाददाता चाहिए 
मो0 न0 : - 9450557628


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

रमंति इति राम: , राम जीवन का मंत्र

स्वतंत्रता आंदोलन में गिरफ्तार होने वाली राजस्थान की पहली महिला अंजना देवी चौधरी : आजादी का अमृत महोत्सव

निकाय चुनाव : बस्ती में नेहा वर्मा पत्नी अंकुर वर्मा ने दर्ज की रिकॉर्ड जीत, भाजपा दूसरे और निर्दल नेहा शुक्ला तीसरे स्थान पर