हिजबुल के दो आतंकी गिरफ्तार

 तारकेश्वर टाईम्स (हि0दै0)


नई दिल्ली । जम्मू-कश्मीर स्थित कुलगाम से दो आतंकी गिरफ्तार किए गए हैं। मिली जानकारी के अनुसार, दोनों आतंकी हिजबुल से जुड़े हुए थे। बताया गया कि दोनों आतंकी एक वीडियो में नजर आए थे, जो सेब के व्यापारियों को धमका रहे थे। मुफ्ती सलाह ने कहा कि ये आतंकी अनुच्छेद 370 हटाये जाने पर भड़का रहे थे। बताया कि जम्मू और कश्मीर पुलिस के जवानों ने यह गिरफ्तारी की।



पकड़े गए आतंकियों में आतंकी संगठन हिज्बुल मुजाहिदीन का कमांडर नवीद भी शामिल है। आतंकियों के साथ एक पुलिस अधिकारी को भी गिरफ्तार किया गया है। इस पुलिस अधिकारी के घर पर सुरक्षाबलों ने छापेमारी भी की है। यह पुलिस अधिकारी डिप्टी एसपी रैंक का बताया जा रहा है।


        चार AK-47 लेकर भागा था नवीद
सुरक्षाबलों ने जिस हिज्बुल कमांडर को पकड़ा है वह पुलिस कॉन्सटेबल था और कुछ साल पहले वह चार एके-47 राइफल लेकर भाग गया था। जिसके बाद वह आतंकी संगठन हिज्बुल मुजाहिदीन से जुड़ गया। इन दोनों के अलावा एक अन्य आतंकी भी गिरफ्तार किया गया है। इसका संबंध जम्मू-कश्मीर के शोपियां से है।


बताया जा रहा है कि जिस डीएसपी को गिरफ्तार किया गया है उसके तार आतंकियों से जुड़े हुए हैं।इन तीनों को एक गाड़ी से गिरफ्तार किया गया जिसमें कि तीनों साथ जा रहे थे। डीएसपी के श्रीनगर स्थित घर में की गई छापेमारी में एक एके-47 राइफल और एक पिस्तौल जब्त की गई है। बता दें हाल के समय में ऐसा पहली बार देखने को मिला है जबकि एक डीएसपी रैंक का अधिकारी आतंकियों के साथ इस तरह से पकड़ा गया हो। फिलहाल इन तीनों से ही पूछताछ जारी है।


       अनंतनाग में भी पकड़े गए आतंकी
उधर दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग जिले में शनिवार को तीन आतंकवादियों को गिरफ्तार किया गया। पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी देते हुए बताया कि आतंकवाद विरोधी अभियान के दौरान बिजबेहरा क्षेत्र से इन आतंकवादियों को गिरफ्तार किया गया। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार आतंकवादियों की पहचान और उनके संगठन का पता लगाया जा रहा है ।
देश दुनिया की खबरों के लिए गूगल पर जाएँ 
लाॅग इन करें : - tarkeshwartimes.page 
सभी जिला व तहसील स्तर पर संवाददाता चाहिए 
मो0 न0 : - 9450557628


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

रमंति इति राम: , राम जीवन का मंत्र

बस्ती : चुनाव में क्षति पहुचाने वाला भाजपा पदाधिकारी निष्कासित

सो कुल धन्य उमा सुनु जगत पूज्य सुपुनीत