हीरोमोटोकार्प द्वारा शुभम हीरो पर स्मार्ट बीएस - 6 बाईक की लांचिंग 

तारकेश्वर टाईम्स (हि0दै0)


प्रदूषण रहित बाइक कम्पनियों की प्राथमिकता-अमित राय



                 ( अंकुर श्रीवास्तव )


बस्ती (उ0प्र0 ) । पूर्वान्चल के बस्ती जनपद में शुभम आटो मोबाइल द्वारा हीरो मोटोकार्प द्वारा प्रदूषण रहित अधिक माइलेज वाली सुपरस्पेलन्डर स्मार्ट बीएस-6 की लांचिग पंजाब नेशनल बैक के प्रमुख प्रबन्धक अमित राय द्वारा किया गया।


श्री राय ने अपने सम्बोधन में कहा मौजूदा समय को देखते कम्पनियों द्वारा प्रदूषण रहित बाइक मार्केट में उतारा गया है जिसके तहत शुभम आटो मोबाइल द्वारा बीएस की बाइक मार्केट में लान्च किया गया। इस अवसर हीरो मोटोकार्प टेरेटरी मैनेजर रविकान्त सिह, सर्विस मैनेजर गौरव ओझा ने अपने सम्बोधन में कहा कि सुपर स्पेलेन्डर स्मार्ट पर प्रकाश डालते हुये कहा यह प्रदूषण रहित बाइक के साथ कम तेल अधिक दूरी तय करने के साथ एफ आई टेक्नाजॉजी से लैश के साथ 110सीसी इंजन की क्षमता है। वही गौरव ओझा ने बताया कि शुभम आटो मोबाइल पूर्वान्चल का सबसे बडे शोरूम के साथ वर्कशाप पूर्णतया आटोमैटिक है। इतना ही इसकी दूसरी ब्रान्च मनोरी चौराहे पर पूर्ण सुविधा के साथ उपलब्ध है। इस अवसर मौजूद प्रोपराइटर एस. पी. मिश्र ने कहा कि इस माह में ग्राहको स्पेलन्डरप्लस व एचएफ डिलक्स मॉडल की गाडियों पर स्पेशल छूट दे रही है। जबकि हीरो फिनकार्प के टेरीटरी मैनेजर आकाश त्रिपाठी ने बताया इस समय ग्राहको 6.99 प्रतिशत एवं अन्य सुविधाजनक आसान ऋण पर बाहनो पर फाइनेन्स दिया जा रहा है।अवसर आये गणमान्यों का स्वागत शुभम हीरो के प्रोपराइटर प्रेमशंकर मिश्र व चन्द्र प्रकाश मिश्र द्वारा किया गया। इस अवसर मौजूद शोरूम के प्रबन्धक अनिल कुमार यादव, अलीहसन, प्रशान्त चौधरी,निर्मल ठाकुर, अर्जुन कुमार, शशांक श्रीवास्तव सहित अनेक कर्मचारी उपस्थित रहे। अतिथियों का आभार पार्टनर डा0 हरीश प्रकाश मिश्र एवं ई0 नवनीत कुमार मिश्र द्वारा किया गया।
        ➖   ➖   ➖   ➖   ➖
देश दुनिया की खबरों के लिए गूगल पर जाएँ 
लाॅग इन करें : - tarkeshwartimes.page 
सभी जिला व तहसील स्तर पर संवाददाता चाहिए 
मो0 न0 : - 9450557628


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

रमंति इति राम: , राम जीवन का मंत्र

स्वतंत्रता आंदोलन में गिरफ्तार होने वाली राजस्थान की पहली महिला अंजना देवी चौधरी : आजादी का अमृत महोत्सव

बस्ती : चुनाव में क्षति पहुचाने वाला भाजपा पदाधिकारी निष्कासित