हवा में नहर खुदाई पर ग्रामीणों ने काटा बवाल , गनेशपुर माइनर @ सरयू नहर खण्ड 3

तारकेश्वर टाईम्स (हि0दै0)               ( श्याम नरायन चौरसिया )
बस्ती ( उ0प्र0 ) । सरयू नहर खण्ड - 3 अपनी आदतों से बाज नहीं आ रहा है । गत दिवस एक बार फिर कमाऊ खाऊ नीति के अन्तर्गत बे सिर पैर का कार्य कराने को लेकर सुर्खियों में है । मामला शहर से सटे गनेशपुर माइनर का है , जहाँ बिना किसी विभागीय पर्याप्त कार्यवाही के नहर की खुदाई शुरू कराई गई और ग्रामीणों ने विरोध जताते हुए कार्य रोकना चाहा तो बवाल हो गया और ठेकेदार के आदमी मारपीट पर उतारू हो गये मामला पुलिस के पास भी पहुंच गया है ।



 सरयू नहर खण्ड तीन में भ्रष्टाचार का दबदबा है । यह डिवीजन गोण्डा से संचालित होता है । इसके कार्य क्षेत्र में बस्ती के कुछ हिस्से भी हैं । बीते माह जिले के चेतरा माइनर पर भी इसी तरह हवा में कार्य कराया जा रहा था । तमाम लिखा पढ़ी और शिकायतों के बाद काम रूका और जांच प्रचलित होने की बात कही जा रही है । गनेशपुर माइनर पर दबंग ठेकेदारों द्वारा  कटरा बुजुर्ग ग्राम के निकट किसान की भूमि की खुदाई रात्रि में शुरू कर दी गयी । ग्रामीणों को सूचना होने पर किसान जे0सी0बी0 चालक और ठेकेदार को मना करने लगे , जिसपर विवाद होने के साथ ही मामला मारपीट तक पहुंच गया । दोनों पक्षों में मार पीट हुई , जिसमें आधे दर्जन लोग घायल हो गए है।



ग्रामीणों ने बताया कि बस्ती जिले के क्षेत्र गनेशपुर माइनर पर अधिशाषी अभियन्ता और एसडीओ. के इशारे पर अग्नियापुर में ठेकेदारों ने जबरन नहर खुदाई शुरू कर दिया । शिकायत के बाद कार्यो को रोका गया उसके बाद फिर लाखो का बन्दर बाट करने के साथ सरकार को लाखों राजस्व नुकसान पहुचाने के लिए निविदा नहीं होने के साथ ही किसानों सेे रजिस्ट्री कराये बगैर ही कथित ठेकेदार द्वारा नहर खुदाई शुरू कर दिया गया , जिसपर ग्रामीणों ने ठेकेदार की धुनाई कर दिया।



इस सम्बंध में चौकी प्रभारी गनेशपुर सुनील सिंह ने बताया कि सिचाई विभाग गोंडा द्वारा गनेशपुर माइनर पर नहर खुदाई का कार्य किया जा रहा था । जबरन नहर खुदाई को लेकर ग्रामीणों से विवाद हो गया है जिसमे जे0सी0बी0 चालक, ठेकेदार और ग्रामीणों को भी चोटें आयीं हैं । उन्होंने बताया कि दोनों तरफ से प्रार्थना पत्र आया है , जाँच की जा रही है जांच के बाद प्राथमिकी दर्ज कर कार्यवाही की जाएगी।
            ➖   ➖   ➖   ➖   ➖
देश दुनिया की खबरों के लिए गूगल पर जाएँ 
लाॅग इन करें : - tarkeshwartimes.page 
सभी जिला व तहसील स्तर पर संवाददाता चाहिए 
मो0 न0 : - 9450557628


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

रमंति इति राम: , राम जीवन का मंत्र

स्वतंत्रता आंदोलन में गिरफ्तार होने वाली राजस्थान की पहली महिला अंजना देवी चौधरी : आजादी का अमृत महोत्सव

निकाय चुनाव : बस्ती में नेहा वर्मा पत्नी अंकुर वर्मा ने दर्ज की रिकॉर्ड जीत, भाजपा दूसरे और निर्दल नेहा शुक्ला तीसरे स्थान पर