हर्रैया,बस्ती : सीएचसी मार्ग का 20 साल पुराना विवाद खत्म

तारकेश्वर टाईम्स (हि0दै0)


ज्वाइंट मजिस्ट्रेट प्रेम प्रकाश मीणा की तत्परता से 20 वर्ष पुराना विवाद सुलझा , सीएचसी जाने वाले मुख्यमार्ग पर अतिक्रमण के कारण बना था विवाद


                ( अंकुर श्रीवास्तव )
बस्ती ( उ0प्र0 )। जिले में एक ऐसा मामला सामने आया है , जहां 20 साल के विवाद को सिर्फ 20 मिनट में सुलझाया गया है और अब जिले की जनता को आसानी से स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया हो पाएंगी और इस काम के लिए लोग अब उपजिलाधिकारी हरैया प्रेम प्रकाश मीणा की वाहवाही कर रहे हैं। क्योंकि, अब सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के दिन सुधर चुके हैं। असल में 20 सालों से सीएचसी जाने वाले मुख्यमार्ग पर अतिक्रमण के कारण काफी विवाद खड़ा हुआ था। जो अब निपट गया है और साथ ही ज्वाइंट मजिस्ट्रेट और प्रभारी खंड विकास अधिकारी प्रेम प्रकाश मीणा ने कवलपुर और विक्रमजोत ग्राम पंचायत की निधियों से 230 मीटर लम्बी और 3 मीटर चौड़ी सड़क का निर्माण 7.60 लाख की लागत से शुरू कराया है। इससे अब लोगों को अस्पताल जाने के लिए दिक्कतों का सामना नहीं करना पड़ेगा।



   आपको बता दें, एक महीने पहले ही सीएचसी का निरीक्षण करने आए ज्वाइंट मजिस्ट्रेट प्रेम प्रकाश मीणा ने स्थानीय लोगों की शिकायत पर मुख्य मार्ग की बदहाली को देखकर राजस्व विभाग की टीम को पैमाइश के आदेश दिए। क्योंकि, पहले यहां थोड़ी-सी बारिश के कारण ही जल जमाव और कीचड़ की वजह से मरीजों को अस्पताल जाने में परेशानी होती थी और कुछ लोगों ने अवैध अतिक्रमण भी किया था। जिसे कार्रवाई के बाद भी हटाया नहीं गया था। पर अब ज्वाइंट मजिस्ट्रेट प्रेम प्रकाश मीणा ने सड़क निर्माण तो कराया ही इसके साथ ही अतिक्रमण भी हटवाया। इसके अलावा 15 कब्जेदारों को नोटिस भी जारी किया है। मामले पर ज्वाइंट मजिस्ट्रेट प्रेम प्रकाश मीणा ने बताया कि, जिस दिन से अस्पताल बना है तभी से यहां कुछ लोगों ने अतिक्रमण किया हुआ था और रास्ते का निर्माण नहीं हो पा रहा था। पर अब अतिक्रमण हटवा दिया गया है और रास्ते का भी निर्माण कार्य शुरू हो गया है। इससे लोगों को अब बारिश में भी दिक्कतों का सामना नहीं करना पड़ेगा।
        ➖   ➖   ➖   ➖   ➖
देश दुनिया की खबरों के लिए गूगल पर जाएँ लाॅग इन करें : - tarkeshwartimes.page 
सभी जिला व तहसील स्तर पर संवाददाता चाहिए 
मो0 न0 : - 9450557628


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

रमंति इति राम: , राम जीवन का मंत्र

स्वतंत्रता आंदोलन में गिरफ्तार होने वाली राजस्थान की पहली महिला अंजना देवी चौधरी : आजादी का अमृत महोत्सव

बस्ती : चुनाव में क्षति पहुचाने वाला भाजपा पदाधिकारी निष्कासित