गौर व कन्हईपुर का होगा अंश निर्धारण
तारकेश्वर टाईम्स (हि0दै0)
बस्ती ( सूवि. उप्र. ) । जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन ने हर्रैया तहसील के दो राजस्व गाॅव की खतौनी पुनरीक्षण एवं खतौनी में अंकित प्रत्येक खातेदार / सह खातेदार के गाटों के अंश का निर्धारण करने हेतु स्वीकृति प्रदान किया है।
अपने आदेशमें उन्होने कहा है कि हर्रैया तहसील के गौर एवं कन्हईपुर राजस्व गाॅव का अंश निर्धारण किया जायेगा।
- - - - - - - - - - -
देश दुनिया की खबरों के लिए गूगल पर जाएँ
लाॅग इन करें : - tarkeshwartimes.page
सभी जिला व तहसील स्तर पर संवाददाता चाहिए
मो0 न0 : - 9450557628