गांव वाले मांग रहे मौत की मन्नत

तारकेश्वर टाईम्स (हि0दै0)


बलिया  ( उ0प्र0 ) । निर्भया को न्याय दिलाने की लड़ाई लड़ रहे गांव वाले शिव मंदिर में दीप जलाकर दरिंदों के मौत की मन्नत मांग रहे हैं। निर्भया के परिजनों का कहना है कि दोषियों को अब फांसी से कोई नहीं बचा सकता।



दिल्ली में गैंगरेप और दरिंदगी झेलकर प्राण त्यागने वाली बलिया की लड़की निर्भया के दोषियों की मौत की मन्‍नतें मांगी जा रही हैं। आरोपियों की दया याचिका खारिज होने के बाद शुक्रवार को गांव में खुशी की लहर दौड़ गयी है । निर्भया को न्याय दिलाने की लड़ाई लड़ रहे गांव वाले शिव मंदिर में दीप जलाकर दरिंदों के मौत की मन्नत मांग रहे हैं। निर्भया के परिजनों का कहना है कि दोषियों को अब फांसी से कोई नहीं बचा सकता। उनकी मौत समाज के लिए एक सबक होगी ।



निर्भया के गांव वाले पिछले सात सालों से दोषियों के सजा की टकटकी लगाए बैठे हैं। दोषियों के नाम 28 फरवरी को डेट वारंट निकलने के बाद न्याय का जश्न मनाने का ऐलान करने वाले दयायाचिका पर सुनवाई को लेकर फांसी टलने से मायूस हो गए थे। शुक्रवार को मुकेश की दया याचिका खारिज होने के बाद निर्भया के गांव में रहने वाले परिजनों के चेहरों पर न्याय के दिन नजदीक आने की खुशी दिखाई देने लगी।
        ➖   ➖   ➖   ➖   ➖
देश दुनिया की खबरों के लिए गूगल पर जाएँ 
लाॅग इन करें : - tarkeshwartimes.page 
सभी जिला व तहसील स्तर पर संवाददाता चाहिए 
मो0 न0 : - 9450557628


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

रमंति इति राम: , राम जीवन का मंत्र

स्वतंत्रता आंदोलन में गिरफ्तार होने वाली राजस्थान की पहली महिला अंजना देवी चौधरी : आजादी का अमृत महोत्सव

निकाय चुनाव : बस्ती में नेहा वर्मा पत्नी अंकुर वर्मा ने दर्ज की रिकॉर्ड जीत, भाजपा दूसरे और निर्दल नेहा शुक्ला तीसरे स्थान पर