एक्सीडेंट : दो की मौके पर मौत
(रामफेर वर्मा ) सन्तकबीर नगर (उ0प्र0)। मुख्यालय से करीब दस किलोमीटर दूर कांटे के पास हुए सड़क हादसे में दो बाईक सवारों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गयी । एक की पहचान हो गयी है दूसरे की पहचान के लिए कोशिशें की जा रही हैं ।
खलीलाबाद की तरफ से बस्ती की तरफ जा रहे बजाज सीटी हण्ड्रेड पर सवार दो लोगों को पीछे से अज्ञात कण्टेनर ने ठोकर मार दिया । परिणामस्वरूप दोनों की घटना स्थल पर ही हृदय विदारक मौत हो गयी ।
एक की पहचान बस्ती जनपद के मुण्डेरवा थानान्तर्गत ग्राम ससना निवासी करीब चालीस वर्षीय भरत उपाध्याय पुत्र गंगाराम उपाध्याय के रूप में हुई । पुलिस द्वारा दूसरे मृतक के पहचान कोशिशें की जा रही हैं । मृतकों के पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय सन्तकबीर नगर के शव गृह में रखा गया है ।
➖ ➖ ➖ ➖ ➖
देश दुनिया की खबरों के लिए गूगल पर जाएँ
लाॅग इन करें : - tarkeshwartimes.page
सभी जिला व तहसील स्तर पर संवाददाता चाहिए
मो0 न0 : - 9450557628