एक हफ्ते में सुसज्जित करें बस्ती विकास प्राधिकरण अभिलेखागार : डीएम .

तारकेश्वर टाईम्स (हि0दै0)


बस्ती ( उप्र. सूवि. ) । जिलाधिकारी / उपाध्यक्ष , बस्ती विकास प्राधिकरण आशुतोष निरंजन ने प्राधिकरण कार्यालय का निरीक्षण करके साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देने का निर्देश दिया है। उन्होने निर्देश दिया कि प्राधिकरण का अभिलेखागार एक सप्ताह में सुसज्जित करें। उन्होने परिसर में स्थापित बोर्ड पर प्राधिकरण सम्बन्धी सूचनाये लिखवाने का निर्देश दिया है।



लगभग पूर्वाहन 11 बजे जिलाधिकारी द्वारा प्राधिकरण कार्यालय का निरीक्षण किया गया। इस समय सभी आधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे। एसडीएम सदर सचिव प्राधिकरण श्रीप्रकाश शुक्ला द्वारा उपाध्यक्ष महोदय का स्वागत किया गया तथा सभी अधिकारियो से परिचय कराया गया। कार्यालय में उन्होने आई हेल्प यू का तख्ती लगाकर आगन्तुक को सहायता देने का निर्देश दिया गया।
जिलाधिकारी ने कहा कि कार्यालय में साफ-सफाई पर विशेष ध्यान दे। आभिलेखागार के निरीक्षण में उन्होने पाया कि पत्रावालियों के बंडल जमीन पर पड़े हुए थे। उन्होने निर्देश दिया कि सभी पत्रावालियो को क्षेत्रवार, वार्डवार एक सप्ताह में सुसज्जित ढंग से रखें।
उन्होंने पूर्व से प्राप्त 41 मानचित्रों के आवेदन पत्र लंबित पाए जाने पर असंतोष व्यक्त किया तथा निर्देश दिया है कि निर्धारित समयवधि पूर्ण करने वाले तथा कोई आपत्ति न होने पर मानचित्रो को तत्काल पास करें। अन्य लंबित मानचित्रों को भी एक सप्ताह में निर्णय लेकर रिपोर्ट दें।
जिलाधिकारी ने अवैध निर्माण पर प्रभावी कार्यवाही ना होने पर असंतोष व्यक्त किया तथा अभियान चलाकर उन्हें चिन्हित करने का निर्देश दिया है। उन्होंने कहा कि अवैध निर्माण एवं अन्य शिकायतों को प्राप्त करने के लिए एक टोल फ्री नंबर जारी करें तथा प्राप्त शिकायतों को एक रजिस्टर में दर्ज करें इन पर प्रभावी कार्यवाही करें, सचिव प्रत्येक पखवाड़े इसकी समीक्षा भी करें।
उन्होंने कहा कि अवैध निर्माण के संबंध में लोगों को जागरूक करने के लिए नगर पालिका के प्रत्येक वार्ड में गोष्ठी करें, पंफलेट वितरित करें। साथ ही मानचित्र स्वीकृत करने की प्रक्रिया की जानकारी भी दी जाए। यह गोष्ठी प्रत्येक सप्ताह की जाएगी। उपाध्यक्ष ने निर्देश दिया कि विभिन्न क्षेत्र में सर्वे करके भूमि चिन्हित की जाए तथा आवासीय एवं व्यवसायिक प्रयोग हेतु उपयोगिता प्रमाण पत्र दिया जाये।



         उपाध्यक्ष महोदय द्वारा निर्देशित किया गया कि सहायक नगर नियोजक द्वारा महा योजना के कार्यों का सतत अनुश्रवण किया जाए एवं दिन-प्रतिदिन की प्रगति प्राप्त की जाए। साथ ही साथ प्रत्येक 15 दिन में महायोजना तैयार कर रही फर्म के अधिकारियों के साथ बैठक आयोजित कराई जाए।
सहायक नगर नियोजक अरविंद कुमार सुशासन द्वारा प्रत्येक सप्ताह के शुक्रवार एवं शनिवार को बस्ती विकास प्राधिकरण में कार्य करने हेतु गोरखपुर विकास प्राधिकरण से बस्ती विकास प्राधिकरण में संबद्ध किया गया है। उपाध्यक्ष महोदय द्वारा निर्देशित किया गया कि अरविंद कुमार सहायक नगर नियोजक यदि किसी कारणवश शासन द्वारा बस्ती विकास प्राधिकरण हेतु आवंटित कार्य दिवसों में नहीं आ पाते हैं तो उसके अगले कार्य दिवस में बस्ती विकास प्राधिकरण में अनिवार्य रूप से उपस्थित रहेंगे तथा दिन भर के कार्यों की प्रगति से उपाध्यक्ष महोदय को सायंकाल अवगत कराएंगे।
           निरीक्षण के दौरान एडीएम रमेश चंद्र, अधिशासी अभियंता एके सिंह, पंकज पांडे, सहायक अभियंता अख्तर हुसैन खां एवं जे०ई० उपस्थित रहे।
            -  -  -  -  -  -  -  -  -  -
देश दुनिया की खबरों के लिए गूगल पर जाएँ 
लाॅग इन करें : - tarkeshwartimes.page 
सभी जिला व तहसील स्तर पर संवाददाता चाहिए 
मो0 न0 : - 9450557628


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

रमंति इति राम: , राम जीवन का मंत्र

स्वतंत्रता आंदोलन में गिरफ्तार होने वाली राजस्थान की पहली महिला अंजना देवी चौधरी : आजादी का अमृत महोत्सव

निकाय चुनाव : बस्ती में नेहा वर्मा पत्नी अंकुर वर्मा ने दर्ज की रिकॉर्ड जीत, भाजपा दूसरे और निर्दल नेहा शुक्ला तीसरे स्थान पर