एक चहकती रात यहां तक लाने वालों स्वागत है

बस्ती  ( उ0प्र0 ) । बस्ती मण्डल मुख्यालय पर चल रहे पांच दिवसीय बस्ती महोत्सव और बसन्त पंचमी के अवसर पर  बस्ती के कवि श्रेष्ठ रहे स्व. बालसोम गौतम जी की रचना आप सबके लिये प्रासंगिक मालूम होती है । प्रस्तुत है बालसोम गौतम जी की रचना व्यंग्य स्वागत गान 



अमुक नगर में आयोजित महाकवि सम्मेलन के विशाल मंच पर विराजमान कवियों को सम्बोधित 
इस नगरी में धूमधाम से आने वालों स्वागत है ।
एक चहकती रात यहां तक लाने वालों स्वागत है ।।
घाट-घाट का पानी पीने और पिलाने वालों हे ।
गजल गौनई नई-नई कौव्वाली गाने वालों हे ।।
आओ हे उस्तादों के उस्ताद तुम्हारा अभिनन्दन ।
जीभ तेज कैंची से ज्यादा तेज चलाने वालों हे ।।
हाव भाव के साथ भीड़ को भाने वालों स्वागत है ।
दिल दिमाग श्रोताओं का सहलाने वालों स्वागत है ।।
स्वांग प्रेमियों के मन-भावन कलाकार अभिवादन लो ।
हे हे गप्पों के व्यापारी बार-बार अभिवादन लो ।।
चंद चुटकुले बहुत दिनों से जिसे सुनाते आये हो ।
फिर-फिर वही सुनाने वालो धुआँधार अभिवादन लो ।।
पिंगल और व्याकरण को धकियाने वालों स्वागत है ।
बिना पढ़े कुछ सब कुछ हमें पढ़ाने वालों स्वागत है ।।
खोलो अपना ज्ञान-पिटारा आओ हे विद्वान जनों ।
हम गुण हीन जनों को गुणी बनाओ हे विद्वान जनों ।।
सुनें हमारी भैंसे बीन बजाओ हे विद्वान जनों ।
अथवा इनके संग बैठ पगुराओ हे विद्वान जनों ।।
हे कलयुग के असली कवि कहलाने वालों स्वागत है ।
मंच विजेता अपने को जतलाने वालों स्वागत है ।।
धन्यबाद उन सबको जो इस उत्सव के आयोजक हैं ।
आप सरीखे महामहिम दुर्लभ तत्वों के खोजक हैं ।।
धन्यबाद के पात्र सभी अधिकारी वे व्यापारी वे ।
इसके आगे पीछे हैं, जो इसके रक्षक पोषक हैं ।।
काव्य कला को मरघट तक पहुंचाने वालों स्वागत है ।
क्रिया-कर्म कर अक्षय कीर्ति कमाने वालों स्वागत है ।।
इस नगरी में धूमधाम से आने वालों स्वागत है
                    बालसोम गौतम-बस्ती (उप्र)



         ➖   ➖   ➖   ➖   ➖
देश दुनिया की खबरों के लिए गूगल पर जाएँ 
लाॅग इन करें : - tarkeshwartimes.page 
सभी जिला व तहसील स्तर पर संवाददाता चाहिए 
मो0 न0 : - 9450557628


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

रमंति इति राम: , राम जीवन का मंत्र

स्वतंत्रता आंदोलन में गिरफ्तार होने वाली राजस्थान की पहली महिला अंजना देवी चौधरी : आजादी का अमृत महोत्सव

निकाय चुनाव : बस्ती में नेहा वर्मा पत्नी अंकुर वर्मा ने दर्ज की रिकॉर्ड जीत, भाजपा दूसरे और निर्दल नेहा शुक्ला तीसरे स्थान पर