डॉ0 ने जन्मदिन पर बांटा कम्बल
तारकेश्वर टाईम्स (हि0दै0)
बस्ती ( उ0प्र0 ) । जिले के प्रतिष्ठित आयुष चिकित्सक डाॅ0 वीके. वर्मा ने आज अपने जन्मदिन के अवसर पर जिला चिकित्सालय के निकट गरीबों में कम्बल बांटा ।
डाॅ0 वर्मा ने समता पैथालॉजी पर कम्बल वितरण करते हुए कहा कि ठण्ड के मद्देनजर अधिक से अधिक लोगों को ऐसे पुनीत कार्य में आगे आना चाहिए । उन्होंने इस अवसर पर फंगल इंफेक्शन से बचाव के टिप्स भी दिये ।
डाॅ0 वीके वर्मा ने बताया कि कपड़ों को साठ डिग्री तापमान के गर्म पानी से कपड़े धुलने चाहिए और संक्रमित कपड़ों को अलग से धोएं । उन्होंने बताया कि फंगस को रोकने के लिए चादरों और तौलियों को नियमित रूप से धुलने चाहिए , इतना ही नहीं कपड़ों को धूप में ही सुखाएं । डाॅ0 वर्मा ने कहा कि केवल सूती कपड़े , मोजे , बाक्सर कच्छा का ही इस्तेमाल करें । अगर धूप न हो तो कपड़ों को इस्तरी जरूर करें ।
उन्होंने कहा कि जन्मदिन के अवसर पर कम्बल वितरण व्यावहारिक तौरपर जरूरतमन्दों के लिए कुछ न कुछ करने की इच्छाशक्ति मात्र है । ऐसे कार्य एक दूसरे के लिए प्रेरणा का स्रोत बनते हैं ।
➖ ➖ ➖ ➖ ➖
देश दुनिया की खबरों के लिए गूगल पर जाएँ
लाॅग इन करें : - tarkeshwartimes.page
सभी जिला व तहसील स्तर पर संवाददाता चाहिए
मो0 न0 : - 9450557628