दो अस्पतालों का होगा कायाकल्प
बस्ती ( सू.वि. उ. प्र. ) । जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन ने महिला जिला अस्पताल तथा हर्रैया स्थित सी.एच.सी. का कायाकल्प कराने का निर्णय लिया है। कायाकल्प योजना के तहत मानक पूरा करने वाले अस्पतालों को भारत सरकार द्वारा इनाम के रूप में धनराशि प्राप्त होती है, जिससे अस्पताल की सुविधाओं को बढ़ाया जा सकेगा ।
जिलाधिकारी ने महिला चिकित्सालय के अधीक्षक, जिला समन्वयक एवं अस्पताल मैनेजर के साथ बैठक कर व्यवस्था सुधार करने पर चर्चा किया। उन्होने सी.एम.एस. से रिक्त पदों का विवरण भी तलब किया है ताकि अन्य स्थानों से लेकर स्टाफ की तैनाती की जा सकें।
उन्होने अपर उप जिलाधिकारी जगदम्बा सिंह को जिला महिला अस्पताल भेजकर स्थिति का मुआयना कर रिपोर्ट देने का निर्देश दिया। कायाकल्प योजना के तहत निर्धारित मानक के अनुसार परिसर में साफ-सफाई हो, यहाॅ-वहाॅ गड़िया न खड़ी हो, पार्किंग की व्यवस्था हो। बाउन्ड्रीवाल ठीक हो। बाउन्ड्रीवाल के बाहर अवैध अतिक्रमण न हो, नालियां ढंकी हुयी हों ।
उन्होने कहा कि फरवरी माह में भारत सरकार की टीम निरीक्षण करने आयेगी। यह टीम अस्पताल में स्टाफ एवं दवा की उपलब्धता, अन्दर तथा बाहर की स्थिति, साफ-सफाई, स्टाफ का डेªस कोड़ आदि परखेगी।
महिला जिला अस्पताल में लेबर रूम का सुदृढीकरण का कार्य ग्रामीण अभियन्त्रण विभाग द्वारा कराया जा रहा है। जिलाधिकारी ने अधिशासी अभियन्ता को फोन करके 15 दिन में कार्य पूरा कराने का निर्देश दिया है। जिला अस्पताल में ठेकेदार ने काम बन्द कर रखा है। इस संबंध में उन्होने सहायक अभियन्त्रण, जिला अस्पताल तथा ठेकेदार से फोन पर बात कर उनकी समस्याओं का निराकरण किया, तत्काल काम शुरू कराने का निर्देश दिया ।
उन्होने अस्पताल मैनेजर को निर्देश दिया कि समस्त स्टाफ समुचित ड्रेस में कार्यअवधि में अस्पताल में उपस्थित रहें । कमरों एवं बाथरूम में पर्याप्त साफ-सफाई रहें। अगले सप्ताह वे स्वयं अस्पताल का निरीक्षण भी करेंगे ।
- - - - - - - - - - -
देश दुनिया की खबरों के लिए गूगल पर जाएँ
लाॅग इन करें : - tarkeshwartimes.page
सभी जिला व तहसील स्तर पर संवाददाता चाहिए
मो0 न0 : - 9450557628