दिल्ली : भाजपा - आप की लड़ाई मानहानि और हर्जाने तक पहुंची

तारकेश्वर टाईम्स (हि0दै0)


 नई दिल्ली । भारतीय जनता पार्टी के मुताबिक आम आदमी पार्टी और अरविंद केजरीवाल पूर्वांचल और भोजपुरी भाषा का अपमान कर रहे हैं । दिल्ली बीजेपी ने एक वीडियो ट्वीट करते हुए कहा कि दिल्ली के विधानसभा चुनाव की तारीख जैसे - जैसे नजदीक आ रही है , वैसे वैसे आम आदमी पार्टी और अरविंद केजरीवाल बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी की फिल्मों और म्यूजिक एल्बम के वीडियो को घटिया ढंग से परोस रहे हैं । बीजेपी ने आरोप लगाया है इन वीडियो के जरिए वे मनोज तिवारी को नीचा नहीं दिखा रहे हैं या मनोज तिवारी का अपमान नहीं कर रहे हैं बल्कि वे पूर्वांचलियों का और भोजपुरी भाषा का अपमान कर रहे हैं ।



बीजेपी के मुताबिक मनोज तिवारी एक साधारण परिवार में जन्मे भोजपुरी भाषी पूर्वांचली हैं , और आम आदमी पार्टी जानबूझकर मनोज तिवारी का अपमान कर रही है । यह अपमान पूर्वांचलियों और भोजपुरी भाषा का है । इसलिए आने वाले चुनाव में जनता इसका मुंहतोड़ जवाब देगी । बीजेपी ने ट्विटर पर एक वीडियो भी डाला है जिसमें आम आदमी पार्टी ने अब तक मनोज तिवारी के जो वीडियो अपने प्रचार में और मनोज तिवारी के खिलाफ जारी किए हैं , उनको भी यह कहते हुए दिखाया गया है कि इन्हीं वीडियो के जरिए पूर्वांचलियों का अपमान किया जा रहा है । मनोज तिवारी के गरीब परिवार में पैदा होने का मजाक उड़ाया जा रहा है । आपको बता दें आम आदमी पार्टी की तरफ से अब तक चार वीडियो मनोज तिवारी की पुरानी म्यूजिक एल्बम और फिल्मों के गीत के जारी किए गए हैं जिसमें कुछ म्यूजिक वीडियो शामिल है ।



इस मामले पर बीजेपी ने वीडियो को लेकर चुनाव आयोग में भी शिकायत दर्ज कराई है । बीजेपी अध्यक्ष मनोज तिवारी का कहना है कि आम आदमी पार्टी को अपने थीम सॉन्ग पर मेरी फोटो लगाकर प्रसारित करने का हक किसने दिया । केजरीवाल विधानसभा चुनावों में अपनी हार को लेकर बौखला गए है । 
          ➖   ➖   ➖   ➖   ➖
देश दुनिया की खबरों के लिए गूगल पर जाएँ 
लाॅग इन करें : - tarkeshwartimes.page 
सभी जिला व तहसील स्तर पर संवाददाता चाहिए 
मो0 न0 : - 9450557628


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

रमंति इति राम: , राम जीवन का मंत्र

स्वतंत्रता आंदोलन में गिरफ्तार होने वाली राजस्थान की पहली महिला अंजना देवी चौधरी : आजादी का अमृत महोत्सव

निकाय चुनाव : बस्ती में नेहा वर्मा पत्नी अंकुर वर्मा ने दर्ज की रिकॉर्ड जीत, भाजपा दूसरे और निर्दल नेहा शुक्ला तीसरे स्थान पर