धूमधाम से मना गणतंत्र दिवस @ उर्मिला एजूकेशन

तारकेश्वर टाईम्स (हि0दै0)


बस्ती  ( उ0प्र0 ) । उर्मिला एजुकेशनल एकेडमी बस्ती में  गणतंत्र दिवस धूम-धाम से मनाया गया। विद्यालय के छात्र - छात्राओं एवं अध्यापक - अध्यापिकाओं के द्वारा प्रभात फेरी निकाली गयी। इस पावन अवसर पर मुख्य अतिथि चन्द्रभूषण मिश्र, विशिष्ट अतिथि प्रदीप पाण्डेय, ध्रुवचन्द्र त्रिपाठी, प्रबन्धक धीरेन्द्र शुक्ल , डॉ0 राजन शुक्ल, सूरज श्रीवास्तव आदि लोग उपस्थित रहे।



ध्वाजारोहण मुख्य अतिथि चन्द्रभूषण मिश्र द्वारा किया गया। उन्होंने विद्यालय में पठन-पाठन की प्रशंसा की तथा छात्र - छात्राओं को उनके द्वारा इस अवसर पर आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम के लिए बधाई दी।
विद्यालय के छात्र - छात्राओं ने मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया जिसमें अनुष्का मिश्रा, अंजली गौतम, शीतल,  सौम्या शुक्ला, प्राजंल अग्रहरि, साक्षी कसौधन, प्राची चौरसिया, जाह्नवी मिश्रा, इशिका सिंह, वर्तिका, विजयलक्ष्मी, प्रियल श्रीवास्तव, रवि कीर्ति, अमित, आदि लोगों द्वारा प्रस्तुत कार्यक्रम खूब सराहा गया। कार्यक्रम का संचालन अध्यापक अंकित कुमार गुप्ता ने किया।



विद्यालय के प्रबन्ध निदेशक विनय शुक्ल जी, डॉ राजन शुक्ला ने छात्र/छात्राओं द्वारा प्रस्तुत कार्यक्रम को खूब सराहा तथा उन्हें जाति-धर्म के ऊपर उठकर अपना एवं देश का भविष्य सवांरने की सीख दी। प्रधानाचार्य श्री नरेन्द्र सिंह जी ने सभी गणमान्य अतिथियों के प्रति अपना आभार प्रस्तुत किया। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य, बसन्त गुप्ता, अभिनय प्रकाश पाण्डेय, अंकित गुप्ता, संतोष सिंह, राकेश  पाण्डेय, श्रवण चौधरी, विजय गुप्ता,स्तुति मिश्रा, श्वेता पांडेय, प्रतिभा त्रिवेदी, सतनाम कौर, अहाना पाण्डेय, संगीता गोयल,ऋतु चौधरी, श्वेता दूबे, आदि सहित सभी अध्यापक उपस्थित रहे।


     देश दुनिया की खबरों के लिए गूगल पर जाएँ लाॅग इन करें : - tarkeshwartimes.page सभी जिला व तहसील स्तर पर संवाददाता चाहिए मो0 न0 : - 9450557628


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

रमंति इति राम: , राम जीवन का मंत्र

स्वतंत्रता आंदोलन में गिरफ्तार होने वाली राजस्थान की पहली महिला अंजना देवी चौधरी : आजादी का अमृत महोत्सव

निकाय चुनाव : बस्ती में नेहा वर्मा पत्नी अंकुर वर्मा ने दर्ज की रिकॉर्ड जीत, भाजपा दूसरे और निर्दल नेहा शुक्ला तीसरे स्थान पर