डीएम ने किया एनीमिया मुक्त भारत अभियान का शुभारंभ

तारकेश्वर टाईम्स (हि0दै0)


बस्ती  ( उ0प्र0 ) ।  एनीमिया मुक्त भारत अभियान का शुभारंभ मंगलवार को डीएम आशुतोष निरंजन ने किया। तहसील परिसर में आयोजित कार्यक्रम में उन्होंने कुछ स्कूली छात्र-छात्राओं को ऑयरन की गोलियां खाने को दीं। इसी के साथ जिले में एनीमिया मुक्त भारत अभियान का शुभारंभ हो गया।



स्वास्थ्य विभाग की ओर से सभी परिषदीय विद्यालयों, माध्यमिक शिक्षा के राजकीय व सहायता प्राप्त विद्यालयों में ऑयरन की गोलियां उपलब्ध कराई जा रही हैं। शिक्षकों की देख-रेख में हर सप्ताह यह गोलियां खिलाई जाएंगी। 
डीएम ने कहा कि कुपोषण देश की एक बड़ी समस्या है। कुपोषित बच्चों को बीमारी की संभावना ज्यादा होती है। प्रदेश सरकार की ओर से एनीमिया के उन्मूलन के लिए यह विशेष अभियान शुरू किया गया है। शिक्षक व स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी इस अभियान को गम्भीरता से लें तथा बच्चों को खुराक के अनुसार अपनी मौजूदगी में दवा जरूर खिलाएं। 



सीएमओ डॉ. जेपी त्रिपाठी ने कहा कि ऑयरन की गोलियां पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है। शिक्षा विभाग के अधिकारियों को प्रशिक्षित किया जा चुका है। सभी बीआरसी के माध्यम से स्कूलों में दवा पहुंचाई जा रही है। जिन स्कूलों को दवा न मिले वे बीआरसी या सीधे उनके कार्यालय से संपर्क कर दवा प्राप्त कर सकते हैं। सीएमओ ने कहा कि अभियान के दौरान अगर कोई अतिकुपोषित बच्चा मिलता है तो उसकी जांच ब्लॉक स्तरीय या जिला अस्पताल में कराई जाए। अतिकुपोषित बच्चों को जिला अस्पताल में संचालित पोषण पुनर्वास केंद्र में भर्ती कर इलाज की सुविधा उपलब्ध है।



डिप्टी सीएमओ आरसीएच डॉ. सीके वर्मा ने कहा कि कुपोषण को नियंत्रित कर व नियमित टीकाकरण कराके कई कीमती जीवन बचाए जा सकते हैं। इसके लिए सभी को जागरूक होना होगा। अध्यापक शिक्षा देने के साथ ही बच्चों के स्वास्थ्य पर भी नजर रखें। उन्हें हेल्थ टिप्स भी दिया करें। 
विधायक अजय सिंह, एसपी हेमराज मीणा, नगरीय स्वास्थ्य नोडल बीएन मिश्रा, रेडक्रास के सदस्य एलके पांडेय, एनसीडी कार्यक्रम प्रभारी आनंद गौरव शुक्ला, साइक्रेटिक सोशल वर्कर डॉ. राकेश कुमार, सत्यम मिश्रा, निधि राव, संजय पटेल, सीडीपीओ सरिता, निशा, सीताराम, वंदना, आंगनबाड़ी कार्यकत्री आरती देवी सहित अन्य कार्यक्रम में शिामल रहीं।
बच्चों ने खुशी-खुशी खाई ऑयरन की गोलियां
एनीमिया मुक्त भारत अभियान के उदघाटन कार्यक्रम में आए बच्चों ने खुशी-खुशी ऑयरन की गोलियां खाईं। कक्षा दो के छात्र अभिषेक व खुशी का कहना था कि अब वे नियमित गोलियां खाएंगे। गुरुजी ने बताया कि इसके सेवन से बच्चे कमजोर नहीं होंगे और स्वस्थ रहेंगे।
          ➖   ➖   ➖   ➖   ➖
देश दुनिया की खबरों के लिए गूगल पर जाएँ 
लाॅग इन करें : - tarkeshwartimes.page 
सभी जिला व तहसील स्तर पर संवाददाता चाहिए 
मो0 न0 : - 9450557628


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

रमंति इति राम: , राम जीवन का मंत्र

स्वतंत्रता आंदोलन में गिरफ्तार होने वाली राजस्थान की पहली महिला अंजना देवी चौधरी : आजादी का अमृत महोत्सव

निकाय चुनाव : बस्ती में नेहा वर्मा पत्नी अंकुर वर्मा ने दर्ज की रिकॉर्ड जीत, भाजपा दूसरे और निर्दल नेहा शुक्ला तीसरे स्थान पर