डीएम. के हाथों सम्मानित हुए दरोगा जी @ नन्दीग्राम रत्न सम्मान

तारकेश्वर टाईम्स (हि0दै0)


            ( अंकुर श्रीवास्तव )
अयोध्या। जनपद-अयोध्या में प्रेममूर्ति महात्मा भरत जी की पावन तपोभूमि नन्दीग्राम में 12जनवरी,2020 से 19जनवरी,2020 तक चल रहे पांच दिवसीय "भरतकुण्ड-महोत्सव" के समापन समारोह के अवसर पर थाना-पटरंगा में नियुक्त सब-इंस्पेक्टर रणजीत यादव को पुलिस सेवा के साथ समाज-सेवा करने के लिए "नन्दीग्राम रत्न सम्मान" से वर्तमान जिलाधिकारी अनुज कुमार झा द्वारा अंग-वस्त्र और प्रशस्ति-पत्र प्रदान सम्मानित किया गया।



इस अवसर पर अवध विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो0 मनोज दीक्षित, वर्तमान-सांसद लल्लू सिंह समेत तमाम अन्य गणमान्यों सहित काफी लोग मौजूद रहे। सम्मानित दारोगा अपनी ड्यूटी को वरीयता देते हुए कुछ समय निकालकर रक्तदान,पौधरोपण,यातायात,शिक्षा और सुरक्षा के प्रति जागरूकता, नशामुक्ति,गरीब असहायों और दुर्घटना में घायल हुए व्यक्तियों की मदद करना जैसे सामाजिक कार्यों में सहभागिता करते रहते हैं। इनके द्वारा लिखित सामाजिक संदेश पर आधारित कई कहानियों का प्रसारण इनकी आवाज में आकाशवाणी रेडियो फैज़ाबाद व लखनऊ से हो चुका है। रेडियों अम्बेडकरनगर इनके कार्यो से प्रभावित होकर हाल ही में इनका साक्षात्कार/भेंटवार्ता प्रसारित किया था ।    -  -  -  -  -  -  -  -  -


देश दुनिया की खबरों के लिए गूगल पर जाएँ जाएँ लाॅग इन करें : - tarkeshwartimes.page सभी जिला व तहसील स्तर पर संवाददाता चाहिए मो0 न0 : - 9450557628


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

रमंति इति राम: , राम जीवन का मंत्र

अतीक का बेटा असद और शूटर गुलाम पुलिस इनकाउंटर में ढेर : दोनों पर था 5 - 5 लाख ईनाम

अतीक अहमद और असरफ की गोली मारकर हत्या : तीन गिरफ्तार