डीएम एसपी ने गणतंत्र दिवस पर परेड की सलामी के साथ दिलाई शपथ

तारकेश्वर टाईम्स (हि0दै0)


 बस्ती  ( उ0प्र0 ) । गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर मुख्य अतिथि जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन ने पुलिस लाइन बस्ती में आयोजित कार्यक्रम में ध्वजारोहण कर परेड का निरीक्षण किया व पुलिस अधीक्षक हेमराज मीना  द्वारा राष्ट्र की एकता और अखंडता बनाए रखने की शपथ दिलाई गई तथा पुलिसकर्मियों को सराहनीय कार्य के लिए चिन्ह,व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया । 



गणतन्त्र दिवस के अवसर पर  पुलिस अधीक्षक हेमराज मीना, अपर पुलिस अधीक्षक पंकज व समस्त क्षेत्राधिकारी एवं अन्य अधिकारी व कर्मचारीगण मौजूद रहे । इस अवसर पर .303 बोर रायफल को शानदार परेड के साथ विदाई दी गयी तथा इस  शस्त्र की विशिष्टताओं का  उल्लेख पुलिस अधीक्षक द्वारा किया गया ।



परेड में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली टोली नं0 5 कमाण्डर उ0नि0 श्रीमती कुँवर राज नन्दनी यादव तथा द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाली टोली नं0 1 कमाण्डर उ0नि0 जितेन्द्र सिंह एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाली टोली नं0 3 कमाण्डर उ0नि0 रिजवान अली को प्राप्त हुआ ।



गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर पुलिस लाइन्स बस्ती प्रांगण में सांस्कृतिक कार्यक्रम में 13 विद्यालय के बच्चों ने प्रतिभाग किया जिसमे प्रथम स्थान सेंट वेसिल्स स्कूल बस्ती, द्वितीय स्थान अनुचर श्याम सुन्दर पुलिस महानिरीक्षक बस्ती परिक्षेत्र बस्ती कार्यालय एंव तृतीय स्थान राजकीय गर्ल्स  इन्टर कालेज बस्ती को प्राप्त हुआ । परेड व सांस्कृतिक कार्यक्रम में प्रतिभाग करने वाले समस्त लोगो को जिलाधिकारी बस्ती व पुलिस अधीक्षक बस्ती द्वारा प्रशस्ति पत्र व स्मृति चिन्ह प्रदान किया गया । जनपद बस्ती के उत्कृष्ट (सराहनीय) कार्य करने वाले अधिकारी/ कर्मचारी गणों को जिलाधिकारी बस्ती व पुलिस अधीक्षक बस्ती द्वारा प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया ।



    पुलिस महानिदेशक उ0प्र0 लखनऊ द्वारा सराहनीय कार्य के लिए प्रभारी निरीक्षक मुंडेरवा सुशील कुमार शुक्ल एवं उप निरीक्षक कन्हैया पाण्डेय प्रभारी चौकी रौता थाना कोतवाली  को 26 जनवरी (गणतंत्र दिवस) 2020 के अवसर पर सिल्वर पदक से विभूषित किया गया है ।
        ➖   ➖   ➖   ➖   ➖
देश दुनिया की खबरों के लिए गूगल पर जाएँ 
लाॅग इन करें : - tarkeshwartimes.page 
सभी जिला व तहसील स्तर पर संवाददाता चाहिए 
मो0 न0 : - 9450557628


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

रमंति इति राम: , राम जीवन का मंत्र

अतीक का बेटा असद और शूटर गुलाम पुलिस इनकाउंटर में ढेर : दोनों पर था 5 - 5 लाख ईनाम

अतीक अहमद और असरफ की गोली मारकर हत्या : तीन गिरफ्तार