दक्षिण दरवाजा एटीएम चोरी का खुलासा : 24 लाख बरामद , तीन गिरफ्तार

तारकेश्वर टाईम्स  (हि0दै0)


बस्ती  ( उ0प्र0 ) । नया साल शुरू होने के एक दिन पहले दक्षिण दरवाजा स्थित एसबीआई का एटीएम काटकर हाथ साफ करने वाले तीनों शातिर एटीएम चोरों को पुलिस ने न केवल गिरफ्तार किया है , बल्कि चोरी के चौबीस लाख रूपये बरामद भी किये हैं । पुलिस के लिए चुनौती बने इस बड़े चोरी काण्ड के खुलासे में स्वाट टीम प्रभारी , इन्सपेक्टर मुण्डेरवा सुशील शुक्ल , सर्विलांस सेल प्रभारी दिनेश सरोज और थानाध्यक्ष पुरानी सर्वेश राय की मेहनत रंग लायी । 


     


 बीते 30 / 31 दिसम्बर 2019 की रात शहर के पुरानी बस्ती थाना क्षेत्र में  दक्षिण दरवाजा के निकट स्थित एसबीआई का एटीएम काटकर चोरों ने हाथ साफ किया था । उस वक्त एटीएम में उन्तीस लाख रूपये थे ।


पुलिस अधीक्षक हेमराज मीना के निर्देशन में जनपद में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक पंकज के पर्यवेक्षण में क्षेत्राधिकारी सदर गिरीश कुमार सिंह के नेतृत्व में प्रभारी स्वाट टीम, प्रभारी निरीक्षक मुण्डेरवा सुशील कुमार शुक्ल ,थानाध्यक्ष पुरानी बस्ती सर्वेश राय व सर्विलांस सेल प्रभारी दिनेश सरोज एवं इनकी संयुक्त टीम के द्वारा आज  पालिटेक्निक चौराहे के पास स्थित भारतीय स्टेट बैंक के ATM के पास से तीन अभियुक्तो को गिरफ्तार किया गया है।  



गिरफ्तार किये गये अभियुक्तों में धर्मेन्द्र वर्मा उर्फ बड़े बाबू उर्फ टकलू पुत्र कमला प्रसाद  डाड़ी टोला थाना कप्तानगंज जनपद कुशीनगर , हा0मु0 गायत्री नगर कालोनी बिछिया थाना शाहपुर जनपद गोरखपुर का निवासी है । दूसरा  ऋषिकेश निषाद उर्फ पिन्टू पुत्र बीर बहादुर निषाद धनहा नायक थाना श्यामदेउरवां जनपद महाराजगंज और तीसरा - अरविन्द निषाद पुत्र स्व0 रोहित निषाद कोड़ईया झरना टोला थाना शाहपुर जनपद गोरखपुर का निवासी है । इनके पास से  ( चौबीस लाख बारह हजार छःसौ रूपये ) नगद बरामद किया गया है । अभियुक्त धर्मेन्द्र के बैंक खाता में ट्रान्सफर चोरी की धनराशि का कुल 60 हजार रूपया फ्रीज कराया गया । पुलिस ने घटना में प्रयुक्त मारूती जेन कार , एक  एलपीजी  छोटा सिलेण्डर व एक आक्सीजन सिलेण्डर व कटर सहित अन्य उपकरण , बारह बोर दो कट्टा व पांंच कारतूस , कार के छ: फर्जी नम्बर प्लेट सहित विभिन्न औजार बरामद किये गये हैं । घटना के सम्बन्ध में अमरनाथ शाखा प्रबन्धक भारतीय स्टेट बैंक दक्षिण दरवाजा के तहरीरी सूचना पर थाना पुरानी बस्ती पर मु0अ0सं0 353/2019 धारा 457/380 भा0द0सं0 बनाम अज्ञात चोर पंजीकृत किया गया। घटना की गंभीरता को दृष्टिगत रखते हुए जनपद स्तर पर टीम गठित की गयी थी, उक्त टीम का निकट पर्यवेक्षण का दायित्व अपर पुलिस अधीक्षक एंव क्षेत्राधिकारी सदर को दिया गया था। दिनांक 04.01.2020 को इस घटना का सफल अनावरण करते हुए थाना पुरानी बस्ती एवं स्वाट/सर्विलांस टीम द्वारा घटना में संलिप्त सभी तीन अभियुक्तो की गिरफ्तारी एवं चोरी गयी धनराशि की बरामदगी सुनिश्चित की गयी है। फर्द बरामदगी के आधार पर इस प्रकरण में थाना पुरानी बस्ती पर मु0अ0स0 03,04,05/2020 धारा 34/401/420/467/468/471/411 भा0द0सं0 व 3/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत किया गया है। 


 गिरफ्तार अभियुक्तो से पूछताछ से पाया गया कि इनका एक गैंग है। इस गैंग का मुखिया धर्मेन्द्र वर्मा उर्फ बड़े बाबू उर्फ टकलू है। इस गैंग द्वारा इस जनपद के अतिरिक्त जनपद गोरखपुर एंव छपरा बिहार में कई घटनाये कारित की गयी है। गिरफ्तार सभी अभियुक्त वर्ष 2008 में जिला कारागार गोरखपुर में निरूद्ध थे। जेल में ही इनमें दोस्ती हुई तथा वर्तमान में इनके द्वारा अपने आर्थिक, भौतिक लाभ हेतु  एटीएम के मशीनो की रैकी कर उसे गैस कटर से काटकर चोरी की घटनाये कारित की जाती है। गैंग का सरगना घटनास्थल पर जाने व रैकी करने के साथ साथ काटने हेतु गैस सिलेण्डर व सामान आदि तथा अपनी मारूती कार का नम्बर प्लेट बदल बदल कर उपयोग करता है। अभियुक्त ऋषिकेश उर्फ हरिकेश उर्फ पिन्टू पूर्व में सउदी अरब में गैस बिल्डिंग व कटर का कार्य किया है। उसके द्वारा ही एटीएम काटने का कार्य किया जाता था। इनसे पूछताछ से कई महत्वपूर्ण तथ्य व जानकारी प्राप्त हुई है। जिसके आधार पर आवश्यक विधिक कार्यवाही एवं गैंग पंजीकरण की कार्यवाही की जा रही है। अभियुक्त धर्मेन्द्र द्वारा दिनांक 02.01.2020 को अपने पीएनबी बैंक में कुसम्ही जंगल गोरखपुर 60 हजार रूपये एटीएम चोरी के पैसे में से ही जमा किये गये थे उक्त खाते को भी फ्रीज कराया जा रहा है । 
अभियुक्तगण द्वारा पूर्व में कारित घटनायें -
1- वर्ष 2013 में हरिओम नगर कालोनी जनपद गोरखपुर के पास से एटीएम काटकर चोरी की घटना। 
2- वर्ष 2018 में मोहद्दीनपुर नहर कालोनी थाना कैण्ट जनपद गोरखपुर में एटीएम काटकर चोरी के प्रयास की घटना।
3- दिनांक 31.08.2019/01.09.2019 की रात्रि में थाना गोरखनाथ क्षेत्र जनपद गोरखपुर में एटीएम  काटकर की गयी चोरी की घटना।
4. दिनांक 01.12.2019 को जनपद छपरा (बिहार) में  एटीएम को काटकर चोरी के प्रयास की घटना। 
5.दिनांक 30/31.12.2019 को दक्षिण दरवाजा थाना पुरानी बस्ती जनपद बस्ती के SBI एटीएम को काटकर की गयी चोरी की घटना 


अभियुक्त गण का आपराधिक इतिहासः- 
क्र0सं0 नाम मु0अ0सं0 धारा थाना जनपद 
01. नाम धर्मेन्द्र वर्मा उर्फ बडेबाबू उर्फ टकलू पुत्र कमला प्रसाद निवासी डाडीटोला थाना कप्तानगंज जनपद कुशीनगर  1761/08 394/302/411 IPC कैण्ट गोरखपुर
  99/1999 302 IPC  कप्तानगंज कुशीनगर
02. ऋषिकेश निषाद उर्फ पिन्टू पुत्र बीर बहादुर निषाद निवासी धनहा नायक थाना श्यामदेउरवा जनपद महाराजगंज वर्ष 2008 304B/498A IPC व 3/4 DP ACT श्यामदेउरवा महराजगंज
03. अरविन्द निषाद पुत्र स्व0 रोहित निषाद निवासी कोड़इया झरना टोला थाना शाहपुर जनपद गोरखपुर 721/08 302 IPC खोराबार गोरखपुर
  09/10 457/380 IPC बेलीपार गोरखपुर
  69/10 457/380 IPC शाहपुर गोरखपुर
  191/10 307 IPC बेलीपार गोरखपुर
  192/10  3/25 A.ACT बेलीपार गोरखपुर
  327/13 401 IPC खोराबार गोरखपुर
  329/13  4/25 A.ACT खोराबार गोरखपुर
  590/13 447/387 IPC, 7CLA A.ACT कैण्ट गोरखपुर
  123/14 307 IPC / 7 CLA ACT कैण्ट गोरखपुर
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम का विवरणः-
01-निरीक्षक राजेश कुमार मिश्रा प्रभारी स्वाट टीम बस्ती।
02.प्रभारी निरीक्षक मुण्डेरवा श्री सुशील कुमार शुक्ला 
03.सर्वेश राय, थानाध्यक्ष पुरानी बस्ती।
04.उ0नि0 दिनेश कुमार सरोज प्रभारी सर्विलांस सेल।
05- उ0नि0 नरायन लाल श्रीवास्तव थाना पुरानी बस्ती जनपद बस्ती। 
06-हे0का0 महेन्द्र यादव, का0 मनोज राय, का0 मनीन्द्र प्रताप, का0 राकेश पटेल, का0 रमेश गुप्ता, का0 मनोज कुमार, का0 देवेन्द्र निषाद, का0 अभिषेक तिवारी, का0 रविशंकर शाह स्वाट टीम बस्ती।
07-,हे0का0 विजय प्रकाश दीक्षित, हे0का0 अजय कुमार सिंह, हे0का0 कमलेश यादव, का0 रामरतन तिवारी थाना पुरानी बस्ती।
08- हे0का0 अनिल कुमार, का0 हिन्दे आजाद, का0 जनार्दन प्रजापति, का0 सत्येन्द्र सिंह ,का0 सन्तोष कुमार यादव ,का0 जितेन्द्र कुमार यादव सर्विलांस सेल जनपद बस्ती
         ➖   ➖   ➖   ➖   ➖
देश दुनिया की खबरों के लिए गूगल पर जाएँ 
लाॅग इन करें : - tarkeshwartimes.page 
सभी जिला व तहसील स्तर पर संवाददाता चाहिए 
मो0 न0 : - 9450557628


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

रमंति इति राम: , राम जीवन का मंत्र

स्वतंत्रता आंदोलन में गिरफ्तार होने वाली राजस्थान की पहली महिला अंजना देवी चौधरी : आजादी का अमृत महोत्सव

निकाय चुनाव : बस्ती में नेहा वर्मा पत्नी अंकुर वर्मा ने दर्ज की रिकॉर्ड जीत, भाजपा दूसरे और निर्दल नेहा शुक्ला तीसरे स्थान पर