चोरी के फरार अभियुक्त की सम्पत्ति कुर्क होगी
तारकेश्वर टाईम्स (हि0दै0)
( अंकुर श्रीवास्तव )
बस्ती (उ0प्र0)। चोरी के फरार अभियुक्त के हाजिर न होने पर मा0 न्यायालय ने सम्पत्ति कुर्की का आदेश कर दिया है। बताते चलें कि कोतवाली बस्ती क्षेत्र के चोरी के मु0अ0सं0 74 / 19 व 133/19 में धारा 379 आईपीसी में वांछित/ फरार अभियुक्त फागू उर्फ भागू नोना पुत्र सीताराम निवासी मगरसन कला थाना करौली कला जनपद सुल्तानपुर के विरूद्ध मा0 न्यायालय के आदेश धारा 82 सीआरपीसी की तामिला पुलिस द्वारा किया जा चुका है।
यदि अभियुक्त अदालत सीजेएम बस्ती के समक्ष हाजिर नही होता है तो उसके सम्पत्ति की कुर्की की कार्यवाही करने की तैयारी कोतवाली पुलिस द्वारा किया जा रहा है ।
➖ ➖ ➖ ➖ ➖
देश दुनिया की खबरों के लिए गूगल पर जाएँ
लाॅग इन करें : - tarkeshwartimes.page
सभी जिला व तहसील स्तर पर संवाददाता चाहिए
मो0 न0 : - 9450557628