छात्राओं ने किया थाना छावनी का भ्रमण @ स्टूडेंट पुलिस कैडेट कार्यक्रम
तारकेश्वर टाईम्स (हि0दै0)
बस्ती ( उ0प्र0 ) । स्टूडेंट पुलिस कैडेट कार्यक्रम के अंतर्गत राजकीय कन्या इंटर कॉलेज सोनबरसा छावनी बस्ती की छात्राओं को थाना छावनी का भ्रमण कराया गया । थानाध्यक्ष हरे कृष्ण उपाध्याय ने छात्राओं को महिला सुरक्षा के सम्बन्ध में विस्तृत जानकारियां भी दीं ।
छात्राओं को थाने से संबंधित प्रक्रियागत कार्यवाही व थाना परिसर में महत्वपूर्ण कार्यालयों व कक्षों जैसे कि सीसीटीएनएस कार्यालय, माल गृह, हवालात, मेस, बैरक थाना परिसर में खड़े मुकदमे से संबंधित वाहनों व थाना कार्यालय के रजिस्टरों तथा विभिन्न रैंक के अधिकारियों/ कर्मचारियों व अन्य स्टाफ तथा उनके कार्यों से अवगत कराया गया ।
इसके साथ ही डायल 112, महिला पावर हेल्पलाइन 1090, एंटी रोमियो व थाने के सीयूजी नंबर से भी अवगत कराते हुए जागरूक किया गया ।
➖ ➖ ➖ ➖ ➖
देश दुनिया की खबरों के लिए गूगल पर जाएँ
लाॅग इन करें : - tarkeshwartimes.page
सभी जिला व तहसील स्तर पर संवाददाता चाहिए
मो0 न0 : - 9450557628