बस्ती विकास प्राधिकरण के 1202 भूस्वामियों की मिलेगी नोटिस

तारकेश्वर टाईम्स (हि0दै0)


बस्ती ( सू०वि० उo प्रo ) । बस्ती विकास प्राधिकरण 28.10.2016 कोे गठित होने के बाद तत्कालीन विनियमित क्षेत्र द्वारा 1202 नक्शा स्वीकृत करने के लिए दोषी को निलम्बित कर आरोप पत्र जारी करने के लिए मण्डलायुक्त/अध्यक्ष बस्ती विकास प्राधिकरण अनिल कुमार सागर ने निर्देश दिया है । बोर्ड की बैठक में उन्होने कहा कि सभी 1202 नक्शा स्वीकृत कराने वाले भू - स्वामियों को नोटिस जारी करें तथा शुल्क का अन्तर की धनराशि जमा कराने का निर्देश दिया है। 



        अध्यक्ष महोदय ने अभियान चलाकर अवैध निर्माण चिन्हित करने का निर्देश दिया है। इसके लिए उन्होंने जेई तथा लेखपाल की टीम गठित करने का निर्देश दिया है। उन्होंने कहा कि प्राधिकरण गठन के चार साल बीत गये है और अवैध निर्माण होते जा रहे है। उन्होंने निर्देश दिया कि  महायोजना 2021 के विपरीत बिना नक्शा स्वीकृत कराये और स्वीकृत नक्शा के विरूद्ध निर्माण पाये जाने पर अवैध निर्माण के तहत नोटिस जारी करें और कार्यवाही करें। 
उन्होंने कहा कि अवैध अतिक्रमण वाली नजूल की भूमि संबंधी मुकदमा प्रतिदिन सुनवाई करके निस्तारित करें। साथ ही प्राधिकरण क्षेत्र में खाली भूमि चिन्हित करें ताकि उस पर आवासीय निर्माण कराया जा सके। साथ ही अन्य भूमि पर सरकारी कार्यालय, रैन बसेरा, हायर स्टेशन आदि बनाया जा सके। बैठक में बताया गया कि पालीटेक्निक के पास काफी भूमि उपलब्ध है। 
         मण्डलायुक्त ने निर्देश दिया कि सरकारी भूमि जिसमें नजूल, बन्जर, नवीन परती, खलिहान, चक मार्ग, रजवाहा आदि का आराजी नम्बर तथा रकबा के अभिलेखो का सत्यापन कर सूची तैयार कराये। उन्होंने निर्देश दिया कि बस्ती महायोजना 2021 का प्रमुख स्थानों पर स्वागत बोर्ड लगवाये। 
           जिलाधिकारी/उपाध्यक्ष प्राधिकरण आशुतोष निरंजन ने बताया कि प्राधिकरण द्वारा 171 अवैध निर्माण चिन्हित किए गये है तथा 07 अवैध निर्माण सील किए गये है, शेष को नोटिस जारी की गयी है। उन्होंने बताया कि प्राधिकरण द्वारा मानचित्र प्राप्त करने के लिए नयी वेबसाइट जारी किया गया है। अब सभी आवेदन आनलाइन ही लिया जायेंगा। उन्होंने कहा कि प्राधिकरण को सेटेलाइट इमेजरी का कार्य रिमोट सोर्सिंग एप्लीकेशन सेण्टर लखनऊ द्वारा किया जा रहा हैं। 
       बैठक का संचालन सचिव/एसडीएम सदर श्रीप्रकाश शुक्ला द्वारा किया गया। इसमें मुख्य कोषाधिकारी श्रीनिवास त्रिपाठी, अधिशासी अभियंता एके सिंह, पंकज पांडे, सहायक अभियंता अख्तर हुसैन खां एवं जे०ई०, ईओ अखिलेश त्रिपाठी एवं प्राधिकरण के नामित सदस्य परमेश्वर शुक्ल उर्फ पप्पू, चुनमुन लाल, मो0 इन्द्रीश, प्रमोद कन्नौजिया, उपस्थित रहे।
       -   -   -   -   -   -   -   -   -   -
देश दुनिया की खबरों के लिए गूगल पर जाएँ 
लाॅग इन करें : - tarkeshwartimes.page 
सभी जिला व तहसील स्तर पर संवाददाता चाहिए 
मो0 न0 : - 9450557628


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

रमंति इति राम: , राम जीवन का मंत्र

स्वतंत्रता आंदोलन में गिरफ्तार होने वाली राजस्थान की पहली महिला अंजना देवी चौधरी : आजादी का अमृत महोत्सव

निकाय चुनाव : बस्ती में नेहा वर्मा पत्नी अंकुर वर्मा ने दर्ज की रिकॉर्ड जीत, भाजपा दूसरे और निर्दल नेहा शुक्ला तीसरे स्थान पर