बस्ती: सांसद के गनर ने तड़तड़ाईं गोलियां , सहमा शहर
तारकेश्वर टाईम्स (हि0दै0)
बस्ती ( उ0प्र0 ) । शहर में अचानक कई राउंड गोलियां चलने की खबर से सनसनी फैल गयी । मामला सिपाही द्वारा फायरिंग किये जाने का निकला ।
शहर के कटरा में स्थित जनपद के वरिष्ठ अधिवक्ता ओम प्रकाश मिश्र के अहाते में पहुंच कर एक सिपाही द्वारा कार्बाइन से अंधाधुंध फायरिंग करने कर दी गयी । रात के करीब नौ बजे अचानक फायरिंग की आवाज आयी । पटाखा वगैरह समझकर एक बार में लोगों ने ध्यान नहीं दिया । क्योंकि फायरिंग आड़ में की गयी थी । लेकिन लगातार फायरिंग होने पर लोगों ने 112 काल किया । पुलिस ने मौके पर पहुंच कर सिपाही को हिरासत में ले लिया है । पता चल रहा है कि फायरिंग करने वाला सिपाही भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह के सुरक्षा में तैनात है और उसका नाम सन्दीप कुमार यादव है । वह घर से वापस आया था और नशे में धुत था । उसके पास सरकारी कार्बाईन होने की बात सामने आ रही है , लेकिन कार्बाईन से फायरिंग की पुष्टि नहीं हो पाई है । बस्ती कोतवाली में सिपाही संदीप कुमार यादव की कार्बाइन जमा कर ली गयी है ।
बता दें कि जिस परिसर में गोली चली वह शहर का प्रतिष्ठित परिवार है । वरिष्ठ अधिवक्ता ओम प्रकाश मिश्र के पुत्र बृजेश मिश्र शहर के प्रतिष्ठित सामाजिक कार्यकर्ता व राजेश मिश्र जिले के वरिष्ठ पत्रकार हैं, जो लखनऊ हैं ।
➖ ➖ ➖ ➖ ➖
देश दुनिया की खबरों के लिए गूगल पर जाएँ
लाॅग इन करें : - tarkeshwartimes.page
सभी जिला व तहसील स्तर पर संवाददाता चाहिए
मो0 न0 : - 9450557628