बस्ती ने राष्ट्रीय अधिवेशन में सम्मानित होकर किया हैप्पी न्यू ईयर का आगाज
तारकेश्वर टाईम्स (हि0दै0)
( रविकांत दूबे )
बस्ती । भारत सरकार के विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग द्वारा केरल के मार इवेनियस कालेज तिरुअनन्तपुरम में 27 से 31 दिसम्बर तक आयोजित राष्ट्रीय बाल विज्ञान कांग्रेस में जिला समन्वयक डाॅ0 सर्वेष्ट कुमार मिश्र को कुुुशल नेतृत्व करते हुए प्रतिभाओंं को निखार कर राष्ट्रीय बाल विज्ञान कांग्रेस में बेहतर प्रदर्शन के लिए सम्मानित किया गया वहीं जनपद के सरस्वती विद्या मंदिर रामबाग के छात्र आदित्य द्विवेदी को अधिवेेेशन उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए प्रमाण पत्र व मेडल देकर सम्मानित किया गया ।
कार्यक्रम में जनपद बस्ती में बाल विज्ञान कांग्रेस की गतिविधियों को सफलतापूर्वक संचालित करने के लिए डाॅ0 सर्वेष्ट को भारत सरकार के राष्ट्रीय बाल विज्ञान कांग्रेस के नेशनल को आर्डिनेटर और वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ0 सुदीप मुखर्जी और संयोजक डॉ0 हरिनारायण व राज्य समन्वयक डॉ एसके सिंह ने प्रशस्ति पत्र व स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया ।
कार्यक्रम में पूरे देश के 600 से अधिक बाल वैज्ञानिकों के अलावा कई दूसरे देशों के बाल वैज्ञानिकों ने अपने प्रोजेक्ट प्रस्तुत किए । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू , केरल के मुख्यमंत्री पेनराई विजयन व पूर्व केंद्रीय मंत्री शशि थरूर सहित देश विदेश के महत्वपूर्ण वैज्ञनिकों का सानिध्य मिला ।
बता दें कि डाॅ0 सर्वेष्ट मिश्र बाल विज्ञान कांग्रेस के जिला समन्वयक होने के साथ ही राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त बस्ती के युवा और होनहार शिक्षक हैं ।
- - - - - - - - - - - - - -
देश दुनिया की खबरों के लिए गूगल पर जाएँ
लाॅग इन करें : - tarkeshwartimes.page
सभी जिला व तहसील स्तर पर संवाददाता चाहिए
मो0 न0 : - 9450557628