बस्ती में पुलिस इनकाउंटर : अगवा किये गये युवक को छुड़ाया, 4 बदमाश जिन्दा गिरफ्तार

तारकेश्वर टाईम्स (हि0दै0)


 बस्ती ( उ0प्र0 ) । जिले के छावनी थाना क्षेत्र के अमारी बाजार में एक युवक को अगवा कर ले जा रहे गुण्डों से पुलिस की मुठभेड़ हो गयी । इस इन काउंटर में चार अपहरणकर्ता और दो पुलिसकर्मियों के घायल होने की खबर है । पुलिस और बदमाश में हुई मुठभेड़। पुलिस ने जान पर खेलकर अपहृत युवक को गुण्डों के चंगुल से छुड़ा लिया है ।



      बताया जा रहा है कि छ: जनवरी 2019 को कोतवाली थाना क्षेत्र के सोनूपार पुलिस चौकी क्षेत्र से शिवम श्रीवास्तव नाम के युवक का अपहरण कर लिया गया था । अपहरण के बाद बदमाशों द्वारा बारह लाख की फिरौती मांगने की बात भी कही जा रही है । अपहरणकर्ताओं ने पहले इसे कहीं और रखा था , जहाँ से आज कहीं और ले जाना चाह रहे थे । घटना की गम्भीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक हेमराज मीना के निर्देशन में जिले की तेज तर्रार पुलिस ने वह कर दिखाया है , जिसकी लोग अपेक्षा करते हैं । शहर कोतवाल रामपाल यादव , पुरानी बस्ती थानाध्यक्ष सर्वेश राय , और स्वाट टीम प्रभारी राजेश मिश्र की टीम को इस केस को सुलझाने की जिम्मेदारी दी गयी । पुलिस ने अपना फर्ज निभाते हुए जहाँ शिवम को सकुशल वापस ले लिया है, वहीं इन्हें सुरक्षित बचाने की जिम्मेदारी में पुलिस के दो जवानों मनोज राय व एक अन्य ने भी गोलियां खायी हैं । बड़ी सफलता यह रही कि मुठभेड़ में बदमाश आशीष पांडे , विष्णु पांडे , बलजीत और संतोष वर्मा को घायलावस्था में जिन्दा गिरफ्तार किया गया है ।


सभी घायलों को बस्ती जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है । सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक हेमराज मीना व अन्य अधिकारियों घटना स्थल का निरीक्षण किया और विस्तृत जानकारी ली । पुलिस द्वारा तहकीकात जारी है ।
       ➖   ➖   ➖   ➖   ➖
देश दुनिया की खबरों के लिए गूगल पर जाएँ 
लाॅग इन करें : - tarkeshwartimes.page 
सभी जिला व तहसील स्तर पर संवाददाता चाहिए 
मो0 न0 : - 9450557628


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

रमंति इति राम: , राम जीवन का मंत्र

स्वतंत्रता आंदोलन में गिरफ्तार होने वाली राजस्थान की पहली महिला अंजना देवी चौधरी : आजादी का अमृत महोत्सव

निकाय चुनाव : बस्ती में नेहा वर्मा पत्नी अंकुर वर्मा ने दर्ज की रिकॉर्ड जीत, भाजपा दूसरे और निर्दल नेहा शुक्ला तीसरे स्थान पर