बस्ती महोत्सव में खेलकूद आयोजन अच्छा प्रयास : अनिल कुमार सागर

तारकेश्वर टाईम्स (हि0दै0)


बस्ती ( सूवि.उप्र. ) । मण्डलायुक्त अनिल कुमार सागर ने कहा है कि जीवन में खेल-कूद का विशेष महत्व है। खेल-कूद से ही हम मानसिक एवं शारीरिक रूप से स्वस्थ्य रह सकते है। वे शहीद सत्यावान सिंह स्पोट्स स्टेडियम में बस्ती महोत्वस के अवसर पर आयोजित खेल-कूद प्रतियोगिता का फीता काटकर उद्घाटन करने के बाद खिलाडियों को सम्बोधित कर रहे थे। 



उन्होने कहा कि प्रधानमंत्री महोदय ने स्वयं फिट इण्डिया का नारा दिया है। इसके तहत युवा खेल महोत्सव का आयोजन किया गया है, जिसमें उ0प्र0 के खिलाडियों ने काफी पदक जीते है। खिलाडियों को इससे प्रेरणा लेकर खेल-कूद को आगे बढ़़ाना चाहिए। 
उन्होंने कहा कि बस्ती महोत्सव से खेल - कूद के आयोजन को जोड़कर एक अच्छा प्रयास किया गया है। इससे यहां के खिलाडियों को अपना प्रतिभा दिखाने का मौका मिलेगा। इस अवसर पर उन्होंने राष्ट्रीय खिलाडियों से परिचय प्राप्त किया।
जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन ने कहा कि बस्ती महोत्सव का आयोजन 28 जनवरी से 01 फरवरी तक आयोजित किया जायेंगा। पाॅच दिन के इस आयोजन में प्रत्येक दिन पाॅच खेलों के विजयी प्रतिभागियों को मुख्य मंच से सम्मानित किया जायेंगा। उन्होने कहा कि खेल-कूद से कम्पटीशन की भावना विकसित होती है और इससे जीवन में आगे बढने की प्रेरणा मिलती है। खिलाडी हार-जीत की भावना से ऊपर उठकर निरन्तर जीतने का प्रयास करता रहता है। इस अवसर पर उन्होने फुटबाल टीम के खिलाडियों से परिचय प्राप्त किया तथा किक मार कर फुटबाल प्रदर्शनी मैच का शुभारम्भ किया। 



उन्होंने बताया कि खेल प्रतियोगिताओं में हैण्डबाल महिला, पुरूष ओपेन वर्ग में क्रिकेट, बास्केटबाल, बैडमिन्टन, पुरूष डबल ओपेन वर्ग तथा जूनियर बालक डब्लस एवं सिंगिल फुटवाल ओपेन वर्ग में 22 से 28 जनवरी तक स्पोट्स स्टेडियम में प्रतियोगिता आयोजित होगी। 
मण्डलायुक्त तथा जिलाधिकारी ने शहीद सत्यावन सिंह के चित्र पर माल्यार्पण किया तथा अन्य गणमान्य लोगोे ने भी पुष्पांजलि दिया। कार्यक्रम का संचालन क्रीडा अधिकारी संजय शर्मा ने किया। इस अवसर पर उप जिलाधिकारी श्रीप्रकाश शुक्ला, खेल संगठनों के पदाधिकारी तथा पाॅचों प्रतियोगिताओं के खिलाडी उपस्थित रहे।
       -  -  -  -  -  -  -  -  -  -  -  -  -
देश दुनिया की खबरों के लिए गूगल पर जाएँ 
लाॅग इन करें : - tarkeshwartimes.page 
सभी जिला व तहसील स्तर पर संवाददाता चाहिए 
मो0 न0 : - 9450557628


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

रमंति इति राम: , राम जीवन का मंत्र

स्वतंत्रता आंदोलन में गिरफ्तार होने वाली राजस्थान की पहली महिला अंजना देवी चौधरी : आजादी का अमृत महोत्सव

निकाय चुनाव : बस्ती में नेहा वर्मा पत्नी अंकुर वर्मा ने दर्ज की रिकॉर्ड जीत, भाजपा दूसरे और निर्दल नेहा शुक्ला तीसरे स्थान पर