बस्ती महोत्सव को लेकर आईएमए और स्कूलों के साथ डीएम की बैठक

तारकेश्वर टाईम्स (हि0दै0)


बस्ती ( सूवि. उप्र. ) । बस्ती महोत्सव में विभिन्न वर्ग के लोगों की भागीदारी के लिए जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन निरन्तर प्रयास में जुटे हुए है। आज गुरूवार को भी उन्होंने इण्डियन मेडिकल एसोसिएशन के पदाधिकारी एवं प्राईवेट स्कूलों के प्रबन्धक एंव प्रधानाचार्य के साथ अलग-अलग बैठक कर उन्हें बस्ती महोत्सव में आने के लिए आमंत्रण दिया।
कलेक्ट्रेट सभागार मे आयोजित बैठक में उन्होंने दोनों संस्थाओं के प्रतिनिधियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि उनके यहां काफी लोगों का आना-जाना रहता है वे अपने संस्था में बस्ती महोत्सव का निर्धारित बैनर/होर्डिंग लगवायें। साथ ही वहां आने वाले लोगों को महोत्सव मेे आने के लिए प्रेरित करे।



उन्होंने कहा कि जिले के लिए यह एक बड़ा अवसर है , जबकि अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर कवि, कलाकार एवं गायक आ रहे है। साथ ही विभिन्न विभागों की प्रदर्शनियां आयोजित की जा रही है। बच्चों के मनोंरजन के लिए ट्रेन , झूला, मैगनेटिक कार की व्यवस्था रहेगी । 
उन्होने कहा कि महोत्सव में स्थानीय प्रतिभाओं एवं कलाकारों को भी मंच प्रदान किया जायेंगा। प्राईवेट स्कूलों के सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रतिदिन मुख्य मंच पर आयोजित किए जायेंगे। इसमें प्रतिभागियों को लाने की जिम्मेदारी विद्यालय प्रबन्ध तंत्र की होगी। साथ मे अभिभावक आयेंगे और वे अपने बच्चों का कार्यक्रम देखेंगे। इससे बच्चों तथा अभिभावको में आत्मविश्वास की बढोत्तरी होगी। 
उन्होंने कहा कि सुबह 07.00 बजे से प्रत्येक दिन योगा कराया जायेंगा। लगातार पांचो दिन प्रतिदिन योग करने से प्रत्येक व्यक्ति के जीवन में एक नया परिवर्तन दिखायी देगा। दोपहर में महिलाओं को स्वयं की सुरक्षा के लिए वीरांगना कार्यक्रम के तहत जानकारी दी जायेंगी तथा उन्हें तरीके भी बताये जायेंगे। 



उन्होने स्कूल प्रबन्ध तंत्र तथा इण्डियन मेडिकल एसोशिएशन के प्रतिनिधियों से अपील किया कि बस्ती महोत्सव के लिए वेव साइट के माध्यम से अधिक से अधिक आर्थिक सहयोग भी कराये और महोत्सव के साथ जुड़ाव महसूस करें। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी रमेश चन्द्र, सीएमओं डाॅ0 जेपी त्रिपाठी, डाॅ0 सीएल कन्नौजिया तथा सभी सदस्यगण उपस्थित रहे। 
    -  -  -  -  -  -  -  -  -  -  -  -  -
देश दुनिया की खबरों के लिए गूगल पर जाएँ 
लाॅग इन करें : - tarkeshwartimes.page 
सभी जिला व तहसील स्तर पर संवाददाता चाहिए 
मो0 न0 : - 9450557628


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

रमंति इति राम: , राम जीवन का मंत्र

स्वतंत्रता आंदोलन में गिरफ्तार होने वाली राजस्थान की पहली महिला अंजना देवी चौधरी : आजादी का अमृत महोत्सव

निकाय चुनाव : बस्ती में नेहा वर्मा पत्नी अंकुर वर्मा ने दर्ज की रिकॉर्ड जीत, भाजपा दूसरे और निर्दल नेहा शुक्ला तीसरे स्थान पर