बस्ती महोत्सव की सफलता के लिए हस्ताक्षर अभियान

तारकेश्वर टाईम्स (हि0दै0)


बस्ती ( सूवि. उप्र. ) । बस्ती महोत्सव जिले कोे सांस्कृतिक, साहित्यीक, कला क्षेत्र में पहचान दिलाने के लिए आयोजित किया जा रहा है। बस्ती के सभी नागरिक इसको दिव्य एवं भव्य बनाने के लिए अपना योगदान करें। उक्त अपील जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन ने किया है। वे सोशल क्लब बस्ती द्वारा आयोजित हस्ताक्षर अभियान का शुभारम्भ करने के बाद लोगों को सम्बोधित कर रहे थे। 



उन्होने कहा कि महोत्सव में नामी-गिरामी कलाकरों के साथ-साथ स्थानीय प्रतिभाओं को मंच उपलब्ध कराने के लिए टैलेण्ट हण्ट का प्रोग्राम पहली बार आयोजित किया जा रहा है। प्रतिभाशाली कलाकर अपना गायन, नृत्य, ड्रामा का वीडियो bastimahotsav.com पर अपलोड करें। विशेषज्ञों की चयन समिति पात्र लोगों का चयन करके उन्हें मंच पर प्रदर्शन करने के लिए बुलायेगी। 
उन्होंने बताया कि बस्ती महोत्सव में 28 जनवरी से 01 फरवरी तक प्रत्येक दिन प्रातः योगा कराया जायेंगा, दोपहर में महिलाओं की सुरक्षा से जुड़ा वीरांगना कार्यक्रम आयोजित होगा, जिसमें उन्हें सुरक्षा के टिप्स दिये जायेंगे तथा अपनी सुरक्षा करने के लिए विशेषज्ञों द्वारा दाव, पेच भी सिखाया जायेगा। 



उन्होंने बताया कि उपरोक्त के अलावा विभागीय प्रदर्शनी, फूड स्टाल, सामानों की प्रदर्शनी, बच्चों के मनोरंजन के लिए झूले आदि भी रहेंगे। महोत्सव में भाग लेने के लिए जिले के सभी ग्राम प्रधानों एवं नगर निकायों के सभासदों को उनकी ओर से पत्र भेजा गया है। 
उन्होंने बताया कि बस्ती महोत्सव के लिए यदि कोई व्यक्ति आर्थिक रूप से सहयोग करना चाहता है तो वह महोत्सव की वेबसाइट पर जाकर धनराशि जमा कर सकता है। इसके लिए कम से कम पाॅच सौ रूपये की धनराशि निर्धारित की गयी है। उन्होंने बताया कि सहयोग राशि हेतु गेटवे अब एक्टिव हो गया है। 
उन्होंने बस्तीवासियों से अपील किया है कि महोत्सव के प्रचार-प्रसार के लिए होंर्डिंग, बैनर, पोस्टर अपने संस्थान, मुहल्ले मे लगवाये। निवेदक के रूप में इस पर बस्ती महोत्सव समिति लिखवाये। कोशिस करे कि संस्था के सदस्यों/पदाधिकारियों की तस्वीर का उपयोग करने से बचें। अगर संस्था चाहें तो मुख्यमंत्री जी का चित्र लगा सकते है। 
इस अवसर पर जिलाधिकारी ने हस्ताक्षर करके अभियान की शुरूआत किया। उन्होंने बेटी बचाओ, बेटी पढाओं सेल्फी स्टैण्ड के पास खडे़ होकर लोगोे के साथ सेल्फी भी खिचवाये। उन्होंने कहा कि बेटियों के माध्यम से भारतीय कला एवं सस्कृति की सुरक्षा सम्भव है। इसलिए उन्हें पूरी तरह से शिक्षित करें तथा आगे बढने के लिए प्रेरित करें। 
टाऊन क्लब के पास आयोजित इस कार्यक्रम में जीवीएम कानवेन्ट की छात्राओं ने सरस्वती बन्दना एवं स्वागत गीत प्रस्तुत किया। अजय श्रीवास्तव ने कार्यक्रम का संचालन किया। इस अवसर पर एडीएम रमेश चन्द्र, एसडीएम सदर श्रीप्रकाश शुक्ला, स्काउट गाइड के कुलदीप सिंह, सोशल क्लब के उमेश श्रीवास्तव, संतोष सिंह, अजय श्रीवास्तव, अरविन्द श्रीवास्तव, अभयदेव शुक्ला, रितुराज सिंह, अनिल कुमार पाण्डेय, अखण्ड पाल, अमर सेानी, सर्वेश श्रीवास्तव, सिमरन मान सिंह, रमेश गुप्ता, दीपक गौड़, राहुल पटेल, आशुतोष मोहन श्रीवास्तव, अपूर श्रीवास्तव, सलमान खान, विनोद मौर्य, मनमोहन श्रीवास्तव, अपूर्व शुक्ल आदि उपस्थित रहे। 
         -  -  -  -  -  -  -  -  -  -  -  -  -
देश दुनिया की खबरों के लिए गूगल पर जाएँ 
लाॅग इन करें : - tarkeshwartimes.page 
सभी जिला व तहसील स्तर पर संवाददाता चाहिए 
मो0 न0 : - 9450557628


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

रमंति इति राम: , राम जीवन का मंत्र

अतीक का बेटा असद और शूटर गुलाम पुलिस इनकाउंटर में ढेर : दोनों पर था 5 - 5 लाख ईनाम

अतीक अहमद और असरफ की गोली मारकर हत्या : तीन गिरफ्तार