बस्ती : हत्या कर बक्से में लाश लेकर लखनऊ से चला ठिकाने लगाने , धराया
तारकेश्वर टाईम्स (हि0दै0)
( अंकुर श्रीवास्तव )
बस्ती ( उ0प्र0 ) । स्थानीय शहर के बड़ेबन क्षेत्र में बक्से में हत्या कर रखी लाश को ठिकाने लगाने की कोशिश कर रहे एक व्यक्ति को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया । हत्या कर बक्से में रखी लाश भी बरामद हो गयी है । यह शख्स लखनऊ में पांच दिन पहले हत्या कर लाश को ठिकाने लगाने जा रहा था ।
बताया जा रहा है कि हत्या के पीछे चार लाख रूपये के लेन देन का मामला था । आज सुबह वह लाश लेकर बस्ती बड़ेबन पहुंचा था कि पुलिस ने सन्देह के आधार पर पूछताछ शुरू की । भयंकर दुर्गन्ध आने पर छानबीन और तेज की गयी , तो बक्से में लाश मिली । इसकी पहचान करीब बावन वर्षीय कमाल के रूप में हुई ।
लखनऊ के हबीबपुर निवासी कमाल द्वारा नजीमुद्दीन नामक व्यक्ति से चार लाख के लेनदेन की बात सामने आ रही है । नजीमुद्दीन मृतक का रिश्तेदार भी है । नजीमुद्दीन द्वारा हबीबपुर में ही कमाल की पत्नी की मिलीभगत से तीन जनवरी 2020 को सब्बल से मारकर हत्या किया जाना बताया जा रहा है । मृतक कमाल द्वारा घर बनवाने के लिए नजीमुद्दीन से पैसे लिए जाने की बात कही जा रही है । यह हत्याकाण्ड रहस्यमय मालूम होता है । क्योंकि नजीमुद्दीन का पैसा वापस न करने के कारण मृतक की पत्नी के साथ मिलकर हत्या की साजिश किये जाने की बात कही जा रही है । मृतक कमाल एवं नजीमुद्दीन दोनों लखनऊ के ही निवासी हैं ।
➖ ➖ ➖ ➖ ➖
देश दुनिया की खबरों के लिए गूगल पर जाएँ
लाॅग इन करें : - tarkeshwartimes.page
सभी जिला व तहसील स्तर पर संवाददाता चाहिए
मो0 न0 : - 9450557628