अस्पताल में दवा न मिलने पर महिला ने किया हंगामा

तारकेश्वर टाईम्स  (हि0दै0 )
                 ( विशाल मोदी )
बस्ती  ( उ0प्र0 ) । स्थानीय जिला चिकित्सालय में आज दोपहर एक महिला ने अस्पताल में दवा न मिलने पर हंगामा खड़ा कर दिया । इस सबके बाद भी उसे दवा तो नहीं मिल सकी अलबत्ता यह जरूर है कि मौके पर पुलिस पहुंच गयी थी । कुछ और लोगों की मदद से उसे समझाया बुझाया गया और वो अस्पताल से बाहर गयी । महिला का कहना था कि सीडीओ साहब के फोन करने के बाद भी एसआईसी. ने दवा नहीं दिलाई । 




  1.          अस्पताल में शोर शराबा और हंगामा करने वाली औरत शहर के पास के ही डारीडीहा निवासिनी उर्मिला थी । उसने बताया कि उसे हड्डी सम्बन्धित परेशानी है । कैली के डाक्टर ने उसे बाहर की दवाएं लिखी थीं , जिसमें असमर्थ होने पर वह मुख्य विकास अधिकारी के पास जाकर अपनी बात कही , तो उन्होंने जिला चिकित्सालय के प्रमुख अधीक्षक को फोन कर दवाएं दिलाने को कहा । उसके बाद वह एसआईसी. के पास पहुंची , तो इन्होंने दवाएं उपलब्ध न होने की बात कही । इसके बाद महिला ने आपा खो दिया और गालियों की बौछार कर दी । महिला की बात वीडियो में देखने के लिए ब्लू लिंक पर क्लिक करें : - https://youtu.be/PORx6vDReCE


   अस्पताल में ही पुलिस चौकी होने के कारण पुलिस तुरन्त मौके पर पहुंच गयी और उसे समझाने का प्रयास किया, कुछ और लोगों के समझाने बुझाने पर किसी तरह महिला यह कहकर गयी , कि हम फिर सीडीओ साहब के पास जाएंगे । 
       इस सम्बन्ध में प्रमुख अधीक्षक से बात की गयी , तो उन्होंने बताया कि महिला आयी थी । उसकी समस्या सुनी । उसे बताया कि ये दवा उपलब्ध नहीं है । और यह कैली का पर्चा है । 
           ➖   ➖   ➖   ➖   ➖ 
देश दुनिया की खबरों के लिए गूगल पर जाएँ 
लाॅग इन करें : - tarkeshwartimes.page 
सभी जिला व तहसील स्तर पर संवाददाता चाहिए 
मो0 न0 : - 9450557628


बाहर से लिखी कैली की दवाएं 


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

रमंति इति राम: , राम जीवन का मंत्र

अतीक का बेटा असद और शूटर गुलाम पुलिस इनकाउंटर में ढेर : दोनों पर था 5 - 5 लाख ईनाम

अतीक अहमद और असरफ की गोली मारकर हत्या : तीन गिरफ्तार