अनूप जलोटा ने बस्ती में गाये भजन

तारकेश्वर टाईम्स (हि.दै.)


बस्ती ( उ0प्र0 ) । बसंत पंचमी की शाम जीआईसी ग्राउण्ड में चल रहे पांच दिवसीय बस्ती महोत्सव के तीसरे दिन भजन सम्राट अनूप जलोटा व गुत्थी ने समा बांधा। भक्ति संध्या की ऐसी बयार चली कि श्रोता गुनगुनाने पर मजबूर हो गये।



मंच पर आते ही अनूप जलोटा ने बस्ती की पावन धरती को नमन किया, जलोटा ने कहा कि कई श्रृषि मुनियों ने यहां समय बिताये हैं, इसे हम तपवन कहते हैं। उन्होने अपने सबसे प्रिय भजन ऐसी लागी लगन, मीरा हो गयी मगन से भजन संध्या का का माहौल बनाया, फिर आंख वो जो श्याम का दर्शन किया करे ।



अच्युतम केशवम, जानकी बल्लभम, रंग दे चुनरिया, श्याम तेरी बंशी को बजने से काम, मैली चादर ओढ़ के कैसे जैसे प्रिय भजनों से उन्होने श्रोताओं को मुरीद कर दिया। इसी के साथ रामायण पर आधारित लेजर शो और रोहित ठाकुर के मिमिक्री शो ने भी इर्शकों को खुब लुभाया। गुत्थी के किरदार पर दर्शक ठहाके लगाते रहे।
         ➖   ➖   ➖   ➖   ➖
देश दुनिया की खबरों के लिए गूगल पर जाएँ 
लाॅग इन करें : - tarkeshwartimes.page 
सभी जिला व तहसील स्तर पर संवाददाता चाहिए 
मो0 न0 : - 9450557628


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

बस्ती मण्डल के तीनों जिलों के निकायों के वार्डों की आरक्षण सूची

अतीक का बेटा असद और शूटर गुलाम पुलिस इनकाउंटर में ढेर : दोनों पर था 5 - 5 लाख ईनाम

अतीक अहमद और असरफ की गोली मारकर हत्या : तीन गिरफ्तार