आईएसआई एजेंट गिरफ्तार
तारकेश्वर टाईम्स (हि0दै0)
लखनऊ। प्रधानमंत्री के संसदीयक्षेत्र काशी के साथ तीर्थराज प्रयागराज व रामजन्मभूमि अयोध्या में आतंकी वारदात को अंजाम देने के लिए पाकिस्तान खुफिया एजेंसी आईएसआई को सूचनाएं भेज रहें एक आईएसआई एजेंट को यूपी एसटीएफ ने गिरफ्तार किया है। मिलिट्री इंटेलिजेंस, आईबी और वाराणसी एटीएस की संयुक्त टीम ने वाराणसी के पड़ाव इलाके से राशिद नामक इस व्यक्ति को किया गिरफ्तार। यह लगातार पाकिस्तान की आईएसआई की भेज रहा था सूचनाएं।
पकड़ा गया आईएसआई एजेंट चंदौली के मुगलसराय थाना के चौरहट का रहने वाला मोहम्मद राशिद 2018 में कराची में रहने वाली अपनी मौसी के यहां गया था। इसके बाद वहां आईएसआई के संपर्क में आया। मार्च 2019 से वह पैसे के बदले देश के महत्वपूर्ण स्थानों और सैन्य ठिकानों की तस्वीरें आईएसआई को भेजता था। एटीएस के इंस्पेक्टर शैलेन्द्र त्रिपाठी और उनकी टीम ने राशिद के मोबाइल से महत्वपूर्ण सबूत जुटाए हैं। उसे लखनऊ ले जाकर पूछताछ की जा रही है। पाकिस्तानी एजेंट राशिद गिरफ्तार। मिलिट्री इंटेलिजेंस व एसटीएफ की संयुक्त कार्रवाई में वाराणसी से आईएसआई एजेंट गिरफ्तार।चंदौली के थाना मुग़लसराय क्षेत्र का रहने वाला है राशिद।दो बार जा चुका है पाकिस्तान। अयोध्या रामजन्म भूमि फैजाबाद आर्मी क्षेत्र अमेठी प्रयागराज वाराणसी व पीएम मोदी की कई रैली जैसे संवेदनशील स्थानों की पाकिस्तान भेज चुका है फोटो। पाकिस्तान से पेमेंट भी ले चुका है राशिद।
➖ ➖ ➖ ➖ ➖
देश दुनिया की खबरों के लिए गूगल पर जाएँ
लाॅग इन करें : - tarkeshwartimes.page
सभी जिला व तहसील स्तर पर संवाददाता चाहिए
मो0 न0: - 9450557628