सरस्वती समाज का वार्षिकोत्सव सम्पन्न
तारकेश्वर टाईम्स (हि0दै0)
प्रयागराज ( उ0प्र0 ) । सरस्वती समाज का वार्षिकोत्सव व सम्मान समारोह प्रयागराज के नैनी में भव्यता के साथ सम्पन्न हुआ ।
गंगा स्वच्छ्ता व रक्तदान को समर्पित एनजीओ सरस्वती सामाजिक सेवा संस्थान का वार्षिकोत्सव व सम्मान समारोह आज प्रयागराज के नैनी स्थित कियारा गेस्ट हाउस में सम्पन्न हुआ। दीप प्रज्ववलन व सरस्वती पूजन एवं वेदपाठी ब्राह्मणों के वेदपाठ से कार्यक्रम की शुरुआत होने के बाद मिश्र बन्धु व उत्तम राय आदि नामचीन कलाकारों ने मनमोहक संगीत की प्रस्तुति दी तो बंधवा हनुमान जी की झांकी ने लोगों का मन मोह लिया।
सरस्वती समाज के प्रबन्धक/सचिव कुंवर जी तिवारी एवं अध्यक्ष सन्तोष तिवारी ने अपने एनजीओ के विगत एक वर्ष की उपलब्धि के साथ आगामी कार्य योजना लोगों के सम्मुख रखी। सोसाइटी के पदाधिकारियों के साथ ही पत्रकारों व समाजसेवियों को भी प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर परमेंदु वेलफेयर सोसाइटी की अध्यक्षा मनीषा पाण्डेय, प्रबन्धक समाजसेवी आर0के0 पाण्डेय एडवोकेट/पत्रकार, भईया जी का दाल भात परिवार के संस्थापक/संयोजक गुड्डू मिश्र, मूंछ नर्तक दुकानजी, गायक मिश्रबन्धुओं व उत्तम राय आदि कई दर्जन विशिष्ट व्यक्तियों को सम्मानित किया गया।
इस कार्यक्रम में अनिल पाण्डेय, सच्चा बाबा आश्रम के प्राचार्य चन्द्रदेव महाराज, अनामिका चौधरी, आशीष, धीरज यादव, गौरव तिवारी, बीएसएस के जिला प्रमुख प्रयागराज सुधाकर पाण्डेय, विवेक शुक्ल, गौरव, एम0के0 गुप्ता, राहुल जयसवाल व गजेंद्र सिंह आदि सैकड़ों गणमान्य लोग उपस्थित थे।
➖ ➖ ➖ ➖ ➖
देश दुनिया की खबरों के लिए गूगल पर जाएँ
लाॅग इन करें : - tarkeshwartimes.page
सभी जिला व तहसील स्तर पर संवाददाता चाहिए
मो0 न0 : - 9450557628