शिशिर हत्याकाण्ड से अधिवक्ता आन्दोलित : सोलह को हड़ताल
तारकेश्वर टाईम्स (हि0दै0)
( बृजवासी शुक्ल ) लखनऊ ( उ0प्र0 ) । राजधानी लखनऊ में युवा अधिवक्ता शिशिर त्रिपाठी हत्याकाण्ड से अधिवक्ता समुदाय काफी आहत , आक्रोशित और आन्दोलित हैं । मुख्यमंत्री से भेंट करने की नाकाम होने पर अधिवक्ताओं ने सोलह जनवरी को प्रदेश व्यापी हड़ताल का निर्णय लिया है ।
यूपी बार काउंसिल ने सोलह जनवरी को कार्य बहिष्कार की घोषणा करते हुए कहा है कि कहा है कि इसके बाद राज्यपाल महोदय एवं मुख्यमंत्री को सभी जिलों से ज्ञापन भेजा जाएगा । फिर भी सुनवाई न होने पर पुतला दहन तक की रणनीति तय कर ली गयी है । जिसकी शुरूआत सोलह जनवरी से होगी ।
बता दें कि हाल ही में लखनऊ में अधिवक्ता शिशिर त्रिपाठी की बड़ी ही निर्ममता पूर्वक हत्या कर दी गयी थी । अधिवक्ता समुदाय स्व. त्रिपाठी के परिवार को पचास लाख रूपये का मुआवजा दिए जाने की मांग कर रहा है । अधिवक्ता हित में सरकार के आश्वासन से जुड़ी कई और जरूरी मांगों को भी आन्दोलन का मुद्दा बनाया गया है ।
➖ ➖ ➖ ➖ ➖
देश दुनिया की खबरों के लिए गूगल पर जाएँ
लाॅग इन करें : - tarkeshwartimes.page
सभी जिला व तहसील स्तर पर संवाददाता चाहिए
मो0 न0 : - 9450557628