58 साला अधेड़ ने नाबालिग को अगवा कर किया दुष्कर्म

तारकेश्वर टाईम्स (हि0दै0)


 बस्ती  (उ0प्र0) । उत्तर प्रदेश के लोनी क्षेत्र में चार बेटों के 58 वर्षीय अधेड़ पिता पड़ोस में रहने वाली 16 वर्षीय किशोरी को बहला-फुसलाकर भगा ले गया और उसके साथ दुष्कर्म किया। कई दिनों तक परिजन लोकलाज के डर से चुप रहे, लेकिन किशोरी का सुराग नहीं लगा तो शुक्रवार को लोनी थाने में उसके अपहरण की रिपोर्ट दर्ज करा दी। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए किशोरी को आठ घंटे बाद ही बरामद कर लिया और आरोपी को गिरफ्तार भी कर लिया है।



लोनी थाना प्रभारी बिजेन्द्र भड़ाना ने बताया कि लोनी के 58 वर्षीय अलीशेर 18 जनवरी को पड़ोस में रहने वाली 16 वर्षीय किशोरी को बहला-फुसलाकर ले गया। कई दिनों तक परिजन किशोरी की तलाश करते रहे, लेकिन उसका सुराग नही लगा तो शुक्रवार को लोनी थाने पहुंचे और किशोरी के अपहरण की रिपोर्ट दर्ज करा दी। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए शनिवार सुबह किशोरी को लोनी रेलवे स्टेशन से बरामद कर आरोपी अधेड़ को गिरफ्तार कर लिया है। किशोरी के कथनानुसार अधेड़ ने उसके साथ कई बार दुष्कर्म किया है। आरोपी के विरुद्ध अपहरण, दुष्कर्म एवं पाक्सो एक्ट के तहत रिपोर्ट दर्ज की गई है। किशोरी को चिकित्सा परीक्षण के लिए भेज दिया गया है ।
           ➖   ➖   ➖   ➖   ➖
देश दुनिया की खबरों के लिए गूगल पर जाएँ 
लाॅग इन करें : - tarkeshwartimes.page 
सभी जिला व तहसील स्तर पर संवाददाता चाहिए 
मो0 न0 : - 9450557628


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

रमंति इति राम: , राम जीवन का मंत्र

सो कुल धन्य उमा सुनु जगत पूज्य सुपुनीत

बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार के खिलाफ बस्ती में विशाल प्रदर्शन, हर हाल में हो हिन्दुओं की रक्षा