550 नई बसों से जगमगाएंगे परिवहन निगम के बेड़े : डाॅ. राजशेखर

तारकेश्वर टाईम्स (हि0दै0)


लखनऊ । उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम इस वित्तीय वर्ष के अन्त तक अपने बेड़े में साढ़े पांच सौ नई बसें शामिल करेगा । इसमें एक सौ बावन करोड़ रूपये खर्च होंगे । इसमें 250 एसी जनरथ और 300 साधारण बसें शामिल होंगी ।



 उप्र. राज्य सड़क परिवहन निगम के प्रबन्ध निदेशक डाॅ0 राजशेखर ने उक्त जानकारी देते हुए कहा कि     यूपीएसआरटीसी का मूल उद्देश्य "आरामदायक, संवादात्मक, लागत प्रभावी और समन्वित सेवाएं" प्रदान करना है। उन्होंने कहा कि इस मूल उद्देश्य को बनाए रखने और स्वस्थ बस बेड़े को सुनिश्चित करने के लिए, 
 यूपीएसआरटीसी मार्च 2020 तक 550 बसों को शामिल कर रहा है । डाॅ0 राजशेखर ने कहा कि इनमें 250 एसी जनरथ और 300 साधारण बसें शामिल हैं। खरीद के लिए सभी औपचारिकताएं पूरी हो गई हैं और नई बसें बेड़े में शामिल होने लगी हैं। 



एमडी. डाॅ0 राजशेखर ने कहा कि यह निश्चित रूप से आने वाले दिनों में उत्तर प्रदेश के इंटरसिटी और अंतरराज्यीय मार्गों के लिए "कनेक्टिविटी और कन्वीनेंस" को बढ़ावा देगा। इन बसों को यात्रियों की अधिक से अधिक सुविधा  आवश्यकता और सबसे अधिक मांग वाले रुट पर तैनात किया जाएगा।


 एमडी. ने कहा कि यूपीएसआरटीसी इस साल इन 550 बसों की खरीद में लगभग 152 करोड़ खर्च कर रहा है। उन्होंने बताया कि आने वाले वित्तीय वर्ष 2020-21 में यूपीएसआरटीसी  की उत्तर प्रदेश में ग्रामीण, अंतरजनपदीय और अंतरराज्यीय कनेक्टिविटी को बढ़ावा देने के लिए्1300 अतिरिक्त नई बसों की खरीद की योजना है।
       ➖   ➖   ➖   ➖   ➖
देश दुनिया की खबरों के लिए गूगल पर जाएँ 
लाॅग इन करें : - tarkeshwartimes.page 
सभी जिला व तहसील स्तर पर संवाददाता चाहिए 
मो0 न0 : - 9450557628


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

रमंति इति राम: , राम जीवन का मंत्र

स्वतंत्रता आंदोलन में गिरफ्तार होने वाली राजस्थान की पहली महिला अंजना देवी चौधरी : आजादी का अमृत महोत्सव

सो कुल धन्य उमा सुनु जगत पूज्य सुपुनीत