35000 लोगों का हेल्थ रिपोर्ट कार्ड तैयार करेगा स्वास्थ्य विभाग

तारकेश्वर टाईम्स (हि0दै0)


बस्ती (उ0प्र0)। जनपद में 35 हजार लोगों के स्वास्थ्य की जांच कर उनका रिपोर्ट कार्ड तैयार किया जाएगा। स्वास्थ्य विभाग ने इसके लिए गैर संचारी रोग स्क्रीनिंग अभियान शुरू किया गया है। आशा घर-घर जाकर परिवार का रिपोर्ट कार्ड तैयार कर रही हैं। 30 साल से ऊपर के लोगों की बीपी, शुगर, ब्रेस्ट व मुंह के कैंसर की जांच की जाएगी। मरीज को चिन्ह्ति कर उसका इलाज कराया जाएगा। यह अभियान 16 फरवरी तक चलेगा।



डिप्टी सीएमओ आरसीएच डॉ. सीके वर्मा ने उन्होंने बताया कि जिले में जिन क्षेत्रों में हेल्थ वेलनेस सेंटर संचालित हैं, उन क्षेत्रों के 30 साल से ऊपर के सभी महिला-पुरूष के गैर संचारी रोगों की स्क्रीनिंग किया जाना है। पहले चरण में जनपद को 35 हजार की जांच का लक्ष्य मिला  है। कार्यक्रम के तहत आशा अपने क्षेत्र का गृह भ्रमण कर फैमिली फोल्डर तैयार करेंगी। 30 साल से ऊपर के लोगों का सीबीएसी फार्म भरा जाएगा। इसमें अन्य विवरण के साथ ही उसे सामान्य जीवन में आ रही परेशानियों बीपी, शुगर आदि का विशेष रूप से उल्लेख होगा। आशा इसे हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर तैनात सीएचसओ (कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर) या एएनएम को उपलब्ध कराएगी। इसके बाद स्वास्थ्य की जांच के लिए इन्हें सेंटर पर लाया जाएगा। प्रत्येक बुधवार व शनिवार को आशा वीएचएनडी/यूएचएनडी/शहरी आउटरीच कैम्प के दौरान छूटे हुए लोगों को लाकर उनकी जांच करांएगी। आवश्यकतानुसार गांव में कैम्प लगाकर भी स्वास्थ्य की जांच की जा सकेगी। इसके लिए संबंधित पीएचसी के मेडिकल ऑफिसर सहयोग प्रदान करेंगे।



आशा व एएनएम की भी होगी स्क्रीनिंग
डिप्टी सीएमओ ने बताया कि जनपद की सभी आशा, एएनएम, सीएचओ व अन्य स्वास्थ्य कर्मियों, आंगनबाड़ी, ग्राम स्वास्थ्य स्वच्छता एवं पोषण समिति, महिला आरोग्य समिति के सदस्यों के भी स्वास्थ्य की स्क्रीनिंग कराई जाएगी। इसके लिए उन्हें निकटतम हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर जाकर जांच करानी होगी। 
सीएचसी व जिला अस्पताल को किया जाएगा रेफर
स्क्रीनिंग में जो लोग किसी रोग से ग्रस्त पाए जाएंगे उन्हें इलाज के लिए सीएचसी व जिला स्तरीय अस्पताल के लिए रेफर किया जाएगा। इसकी सूचना एनसीडी एप्लीकेशन पर भी दर्ज की जाएगी। इसकी प्रतिदिन की रिपोर्टिंग किया जाना अनिवार्य है। 
     ➖   ➖   ➖   ➖   ➖
देश दुनिया की खबरों के लिए गूगल पर जाएँ 
लाॅग इन करें : - tarkeshwartimes.page 
सभी जिला व तहसील स्तर पर संवाददाता चाहिए 
मो0 न0 : - 9450557628


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

रमंति इति राम: , राम जीवन का मंत्र

स्वतंत्रता आंदोलन में गिरफ्तार होने वाली राजस्थान की पहली महिला अंजना देवी चौधरी : आजादी का अमृत महोत्सव

निकाय चुनाव : बस्ती में नेहा वर्मा पत्नी अंकुर वर्मा ने दर्ज की रिकॉर्ड जीत, भाजपा दूसरे और निर्दल नेहा शुक्ला तीसरे स्थान पर