23 लाख लोगों को खिलाई जाएगी फाइलेरिया की दवा
तारकेश्वर टाईम्स (हि0दै0)
( सज्जाद रिजवी ) बस्ती ( उ0प्र0 ) । फाइलेरिया से बचाव के लिए जिले के लगभग 23 लाख लोगों को दवा खिलाई जाएगी। 17 फरवरी से शुरू हो रहे अभियान में स्वास्थ्य विभाग की 2164 टीम घर-घर जाकर अपने सामने लोगों को दवा खिलाएंगी। विभाग का कहना है कि सभी तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी हैं। पिछले साल लगभग 80 प्रतिशत लक्ष्य हासिल किया गया था। इस साल इसमें और बढ़ोत्तरी का प्रयास किया जा रहा है।
जिला मलेरिया अधिकारी आईए अंसारी ने बताया कि जिला टास्क फोर्स की बैठक में कार्यक्रम को अंतिम रूप दिया जा चुका है। 29 फरवरी तक यह कार्यक्रम प्रतिदिन चलाया जाएगा। सोमवार, मंगलवार, बृहस्पतिवार, शुक्रवार व शनिवार को एमडीए दिवस होगा। इस दिन आशा व आंगनबाड़ी की टीम घरों पर जाकर डाई एथाईल कार्बामेजीन (डीईसी) व एल्बेंडाजोल की गोली खिलाएगी। बुधवार व रविवार को जो छूटे हुए लोग होंगे उन्हें दवा खिलानी है। दो साल से कम उम्र वाले बच्चों, गर्भवती व गंभीर रूप से बीमार लोगों को दवा नहीं खिलानी है। उन्होंने बताया कि अभियान पर 433 पर्यवेक्षक नजर रखेंगे। ब्लॉक व जनपद स्तर के अधिकारी भी अभियान का पर्यवेक्षण करेंगे। अभियान में पंचायतीराज विभाग, महिला एवं बाल विकास, बेसिक शिक्षा, माध्यमिक शिक्षा, श्रम एवं सूचना विभाग सहयोग प्रदान कर रहा है। उन्होंने बताया कि प्रत्येक टीम को हर दिन 25 घर या 125-135 लोगों को दवा खिलानी है। इसकी प्रतिदिन की रिपोर्ट सीएचस/पीएचसी के माध्यम से जिले को भेजी जाएगी। शासन को इसकी रिपोर्ट प्रतिदिन भेजी जानी है।
वर्ष में एक बार यह खुराक देनी है
- दो से पांच साल तक के बच्चे- 100 एमजी की डीईसी व एक गोली एल्बेंडाजोल
- छह से 14 साल उम्र-100 एमजी की दो गोली डीईसी व एक एल्बेंडाजोज
- 15 साल से अधिक उम्र-100 एमजी की तीन गोली व एक एल्बेंडाजोल
यह लक्षण हो तो तत्काल करें संपर्क
दवा खाने के बाद चक्कर आना, मिचली व उल्टी होने पर तत्काल एएनएम या स्थानीय सीएचसी/पीएचसी पर संपर्क करें। एमओआईसी आरबीएसके टीम का सहयोग ले सकेंगे। इसके अलावा जिला स्तर पर एसीएमओ डॉ. फकरेयार (मो. नं. 8052513516) के अधीन रैपिड रिस्पांस टीम का गठन किया गया है।
➖ ➖ ➖ ➖ ➖
देश दुनिया की खबरों के लिए गूगल पर जाएँ
लाॅग इन करें : - tarkeshwartimes.page
सभी जिला व तहसील स्तर पर संवाददाता चाहिए
मो0 न0 : - 9450557628