22-23 जनवरी को भूमि विवाद निस्तारण अभियान

तारकेश्वर टाईम्स (हि0दै0)


बस्ती ( सूवि.उप्र. ) । जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन ने कास्तकारों के मध्य भूमि संबंधी विवाद निस्तारण करने के लिए 22 एवं 23 जनवरी को अभियान चलाने के लिए सभी एसडीएम तथा तहसीलदारों को निर्देशित किया है। इन अधिकारियों को भेजे गये पत्र में उन्होंने कहा है कि भूमि विवाद समाप्त कराने से अपराध एवं कानून व्यवस्था पर प्रभावी अंकुश लगाया जा सकेगा। 



उन्होंने माह नवम्बर 2019 में चालाये गये अभियान की सफलता पर संतोष व्यक्त करते हुए इसे पुनः संचालित करने का निर्देश दिया है। इस संबंध में एसडीएम सदर श्रीप्रकाश शुक्ला ने बताया कि तहसील बस्ती सदर के गाॅव पकरडीही, डममरजोत, महुडर, ढोरिका, इटहर, हल्लौर नगरा, दुधौरा, चननी सियारोबास, जोगिया, भवानीपुर, कन्हौली, कसैला, डारीडीहा, 22 एवं 23 में अभियान संचालित किया जायेंगा। 
तहसील भानपुर के बरगदवा, परसोहिया, तहसील रूधौली के गाॅव भुसुड़ा उर्फ हनुमानगंज, सुरवार कला, विजलपुर, धौरहरा, महुआर, नकहा, तिघरा, पैड़ा खरहरा। तहसील हर्रैया में 22 को आमाभुइलापार, खुटहना, मझियार, मुसहाबरहपेड़ा, बेदीपुर, रामगढखास, चफवा तथा 23 को हलुआ, चैनपुरा, अरखापुर, मुसही, बाॅसगाॅव, अमोढाखास, मिश्रौलियाधीश सहित कुल 38 गावों में भूमि विवाद संबंधी अभियान संचालित किया जायेंगा ।
           -  -  -  -  -  -  -  -  -  -  -
देश दुनिया की खबरों के लिए गूगल पर जाएँ 
लाॅग इन करें : - tarkeshwartimes.page 
सभी जिला व तहसील स्तर पर संवाददाता चाहिए 
मो0 न0 : - 9450557628


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

रमंति इति राम: , राम जीवन का मंत्र

स्वतंत्रता आंदोलन में गिरफ्तार होने वाली राजस्थान की पहली महिला अंजना देवी चौधरी : आजादी का अमृत महोत्सव

निकाय चुनाव : बस्ती में नेहा वर्मा पत्नी अंकुर वर्मा ने दर्ज की रिकॉर्ड जीत, भाजपा दूसरे और निर्दल नेहा शुक्ला तीसरे स्थान पर