वेस्टइंडीज पर भारत की जीत

तारकेश्वर टाईम्स  ( हि0दै0)


( ऋषभ शुक्ल )  कटक । बाराबाती स्टेडियम में खेले जा रहे सीरीज के अंतिम और निर्णायक वनडे मैच में विंडीज ने जब निर्धारित 50 ओवर में पांच विकेट के नुकसान पर 315 रनों का स्कोर खड़ा किया तो यह तय हो गया था कि मुकाबला भारत के लिए आसान नहीं होने जा रहा है। यह कांटे का मुकाबला भारत के पक्ष में रहा। टीम इंडिया ने विंडीज से मिले 316 रनों के लक्ष्य को छह विकेट खोकर हासिल कर लिया। भारत ने जब यह जीत हासिल की तब अभी आठ गेंद और फेंके जाने थे ।



टीम इंडिया को एक बार फिर रोहित शर्मा (63) और केएल राहुल (77) ने शानदार शुरुआत दिलाई। इन दोनों ने महज 21.2 ओवर में 122 रन जोड़ दिए। इसी स्कोर पर रोहित शर्मा आउट होकर पैवेलियन लौट गए। इसके बाद लोकेश ने कप्तान विराट कोहली (85) के साथ अर्धशतकीय साझेदारी कर भारत को मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया। 167 के स्कोर पर राहुल आउट होकर पैवेलियन लौट गए। इसके बाद श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत और केदार जाधव जल्दी-जल्दी आउट हो गए तो लगा कि इस मैच में विंडीज का पलड़ा भारी हो गया है। टीम इंडिया 38.5 ओवर में 228 रन पर पांच विकेट खोकर संघर्ष कर रहा था। यहां से रविंद्र जडेजा (39 नाबाद) ने कप्तान विराट कोहली के साथ अर्धशतकीय साझेदारी निभाकर भारत को एक बार फिर मजबूत स्थिति में ला दिया था कि 288 स्कोर पर भारत का छठा विकेट कप्तान के रूप में गिरा। अब भी भारत को 23 गेंद पर 30 रन बनाने थे, लेकिन दूसरे छोर से जडेजा का साथ कोई स्थापित बल्लेबाज नहीं था ।



सीरीज के निर्णायक मैच में टीम इंडिया की तरफ से तेज गेंदबाज नवदीप सैनी ने वनडे डेब्यू किया । उन्हें दीपक चाहर की जगह टीम में शामिल किया गया है। चाहर दूसरे वनडे मैच के दौरान चोटिल हो गए थे ।


          ➖   ➖  ➖   ➖   ➖
देश दुनिया की खबरों के लिए गूगल पर जाएँ 
लाॅग इन करें : - tarkeshwartimes.page 
सभी जिला व तहसील स्तर पर संवाददाता चाहिए 
मो0 न0 : - 9450557628


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

रमंति इति राम: , राम जीवन का मंत्र

स्वतंत्रता आंदोलन में गिरफ्तार होने वाली राजस्थान की पहली महिला अंजना देवी चौधरी : आजादी का अमृत महोत्सव

बस्ती : चुनाव में क्षति पहुचाने वाला भाजपा पदाधिकारी निष्कासित