उत्तर भारत में भूकंप के झटके

तारकेश्वर टाईम्स  (हि0दै0) अफगानिस्तान के काबुल उत्तर-पूर्व में इसका केंद्र बताया जा रहा है । भूकंप का केंद्र जमीन के 225 किलोमीटर नीचे था । शाम पांच बचकर नौ मिनट पर भूकंप आया 


नई दिल्ली । उत्तर भारत में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं. कश्मीर में भूकंप के तगड़े झटके महसूस किए गए हैं । शाम पांच बजकर 9 मिनट पर भूकंप आया । भूकंप का केंद्र अफगानिस्तान बताया जा रहा है । अफगानिस्तान में भूकंप की तीव्रता 6.8 मापी गई है । अफगानिस्तान के काबुल उत्तर-पूर्व में इसका केंद्र बताया जा रहा है । भूकंप का केंद्र जमीन के 225 किलोमीटर नीचे था । 



अगर आप किसी इमारत के अंदर हैं तो फर्श पर बैठ जाएं और किसी मजबूत फर्नीचर के नीचे चले जाएं. यदि कोई मेज या ऐसा फर्नीचर न हो तो अपने चेहरे और सर को हाथों से ढंक लें और कमरे के किसी कोने में दुबककर बैठ जाएं । अगर आप इमारत से बाहर हैं तो इमारत, पेड़, खंभे और तारों से दूर हट जाएं । अगर आप किसी वाहन में सफर कर रहे हैं तो जितनी जल्दी हो सके वाहन रोक दें और वाहन के अंदर ही बैठे रहें । अगर आप मलबे के ढेर में दब गए हैं तो माचिस कभी न जलाएं, न तो हिलें और न ही किसी चीज को धक्का दें । मलबे में दबे होने की स्थिति में किसी पाइप या दीवार पर हल्के-हल्के थपथपाएं , जिससे कि बचावकर्मी आपकी स्थिति समझ सकें. अगर आपके पास कोई सीटी हो तो उसे बजाएं । कोई चारा न होने की स्थिति में ही शोर मचाएं. शोर मचाने से आपकी सांसों में दमघोंटू धूल और गर्द जा सकती है । अपने घर में हमेशा आपदा राहत किट तैयार रखें ।
         ➖   ➖   ➖   ➖   ➖
देश दुनिया की खबरों के लिए गूगल पर जाएँ लाॅग 
इन करें : - tarkeshwartimes.page 
सभी जिला व तहसील स्तर पर संवाददाता चाहिए 
मो0 न0 : - 9450557628


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

रमंति इति राम: , राम जीवन का मंत्र

स्वतंत्रता आंदोलन में गिरफ्तार होने वाली राजस्थान की पहली महिला अंजना देवी चौधरी : आजादी का अमृत महोत्सव

बस्ती : चुनाव में क्षति पहुचाने वाला भाजपा पदाधिकारी निष्कासित