उन्नाव रेप पीड़िता दफन : 25 लाख मिले , नौकरी , घर और शस्त्र लाईसेन्स भी 

   तारकेश्वर टाईम्स  ( हि0दै0 )
उन्‍नाव ( उ0प्र0 ) ।
उत्‍तर प्रदेश के उन्‍नाव जिले में रेप के बाद जिंदा जलाई गई युवती के शव को रविवार को गांव में ही दफना दिया गया। पीड़‍िता के परिवार वाले शनिवार शाम को दिल्‍ली से शव आने के बाद से ही सीएम योगी आदित्‍यनाथ को बुलाने की मांग कर रहे थे। प्रशासन के कई घंटे तक समझाने के बाद परिवार वाले आखिरकार मान गए और पीड़‍िता को दफनाया गया। इस दौरान वहां मौजूद हजारों लोगों की आंखें नम हो गईं। सबकी बस यही मांग थी कि दोषियों को सख्‍त से सख्‍त सजा मिले। इस बीच सरकार ने ऐलान किया है कि पीड़‍िता की बहन को सरकारी नौकरी और भाई को हथियार लाइसेंस मिलेगा।



गांव के बाहरी इलाके में दफनाया गया शव
इससे पहले पीड़‍िता के पिता ने ऐलान किया था कि वह अपनी बेटी को अब जलाएंगे नहीं, बल्कि दफनाएंगे। उन्‍होंने कहा था, 'हम अपनी बेटी को दफनाएंगे। मैं उसे अब और नहीं जलाना चाहता। मेरी प्‍यारी बेटी पहले ही जल चुकी है।' कड़ी सुरक्षा के बीच रविवार दोपहर पीड़‍िता को गांव के बाहरी इलाके में खाली पड़े मैदान में दफना दिया गया।


बहन को नौकरी, पीएम आवास योजना के तहत घर
इस बीच लखनऊ के कमिश्‍नर मुकेश मेश्राम ने ऐलान किया है कि पीड़‍िता की बहन को नौकरी दी जाएगी । इसके अलावा प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत परिवार को दो घर दिया जाएगा । इससे पहले राज्‍य सरकार की ओर से पीड़‍िता के परिवार को 25 लाख रुपये का मुआवजा भी दिया गया था । मेश्राम ने यह भी कहा कि दोषियों के खिलाफ सख्‍त कार्रवाई की जाएगी ।
मेश्राम ने कहा, हमने फैसला किया है कि पीड़‍िता की बहन और परिवार के अन्‍य सदस्‍यों को 24 घंटे सुरक्षा मुहैया कराई जाएगी । पीड़‍िता के भाई की मांग के मुताबिक आत्‍मरक्षा के लिए उन्‍हें हथियार लाइसेंस दिया जाएगा ।' बता दें कि पीड़‍िता की बहन ने सरकारी नौकरी दिए जाने की मांग की थी । सरकार ने उनकी मांग मान ली है । गांव में तनाव को देखते हुए अंतिम संस्‍कार के दौरान भारी तादाद में पुलिस और पीएसी को तैनात किया गया था ।
         ➖    ➖    ➖    ➖    ➖
देश दुनिया की खबरों के लिए गूगल पर जाएँ 
लाॅग इन करें : - tarkeshwartimes.page 
सभी जिला व तहसील स्तर पर संवाददाता चाहिए 
मो0 न0 : - 9450557628


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

रमंति इति राम: , राम जीवन का मंत्र

स्वतंत्रता आंदोलन में गिरफ्तार होने वाली राजस्थान की पहली महिला अंजना देवी चौधरी : आजादी का अमृत महोत्सव

बस्ती में बलात्कारी नगर पंचायत अध्यक्ष गिरफ्तार