तीन चिकित्साधिकारियों सीएमओ दें बैडइन्ट्री : डीएम

तारकेश्वर टाईम्स  ( हि0दै0 )


जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन ने सभी पीएचसी व सीएचसी में ब्लोअर लगाने और ब्लाॅक एकाउंट मैनेजर की तैनाती और सम्बद्धता के निर्देश दिये हैं 


बस्ती ( उ0प्र0 ) ( सू० वि० ) । कार्यों में रुचि न लेने तथा लक्ष्य के अनुरूप प्रगति न लाने पर जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन ने बहादुरपुर , बनकटी तथा हर्रैया के प्रभारी चिकित्साधिकारियो को प्रतिकूल प्रविष्टि देने के लिए सीएमओ को निर्देश दिया है । साथ ही, काम छोड़ने वाली 61 आशाओं की सेवा समाप्ति का आदेश करने का भी निर्देश दिया है । जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक में उन्होंने कहा कि मानक के अनुरूप कार्य न करने वाली 18 आशाओं को सुधार के लिए दिसंबर माह का समय दिया जाता है ।



        समीक्षा में जिलाधिकारी ने पाया कि बहादुरपुर तथा बनकटी में वर्ष 18-19 की तुलना में झ्स वर्ष कम प्रसव हुए हैं । हर्रैया सीएचसी से एक भी अतिकुपोषित बच्चा पोषण पुनर्वास केंद्र के लिए संदर्भित नहीं हुआ । इसी प्रकार ओडवारा में संविदा की एएनएम मंजू देवी द्वारा भी कोई प्रसव न कराए जाने पर उनकी सेवा समाप्ति का निर्णय लिया गया है । दूसरी ओर कैंसर से पीड़ित एएनएम चंद्रावती द्वारा बेहतर कार्य करने के लिए समिति द्वारा प्रशंसा की गई ।
         जिलाधिकारी ने निर्देश दिया है कि जाड़े को देखते हुए प्रत्येक सीएचसी एवं पीएचसी के लेबर रूम तथा वार्ड के लिए दो ब्लोवर खरीदा जाएगा । इसी प्रकार ग्राम स्वास्थ्य स्वच्छता एवं पोषण समिति के लिए किट आगामी 15 दिनों में खरीदा जाएगा ।



          उन्होंने कहा कि जिले में स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाना उनकी प्राथमिकताओं में सबसे ऊपर है । अगर व्यक्ति स्वस्थ रहेगा तो बेहतर सेवा दे सकेगा । इसके लिए उन्होंने स्टाफ की तैनाती, मशीनों एवं दवाओं की उपलब्धता पर विशेष बल दिया है । उन्होंने सीएमओ को निर्देश दिया है कि बिना उनकी अनुमति के किसी प्रभारी चिकित्साधिकारी की ट्रांसफर-पोस्टिंग ना करें । इसी प्रकार पोस्टिंग एवं तैनाती के लिए प्रस्ताव दोनों अपर सीएमओ के माध्यम से भिजवाने का निर्देश दिया है । उन्होंने ब्लॉक एकाउन्ट मैनेजर की तैनाती एवं संबद्धता के बारे में भी आवश्यक दिशा निर्देश दिया है ।
         समीक्षा में उन्होंने पाया कि स्वास्थ्य सेवाओं में निरंतर गिरावट आ रही है। उन्होंने सभी चिकित्साधिकारियो को चेतावनी दिया है कि वे अपने तैनाती स्थल पर रहे, स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार लाएं , जो कर्मचारी सहयोग नहीं करता है, नियमित रूप से अनुपस्थित रहता है उसके सम्बन्ध में रिपोर्ट भेजें। कार्यवाही की जाएगी ।



          समीक्षा में उन्होंने पाया कि आरसीएच पोर्टल पर मात्र 36 प्रातिशत गर्भवती महिलाओं का विवरण दर्ज हो पाया है । पोर्टल पर 82036 के सापेक्ष 29485 गर्भवती महिलाओं का विवरण दर्ज हो पाया है । जबकि इस अवधि में इसे 64 प्रतिशत होना चाहिए। जिलाधिकारी ने सीएमओ को इसे स्वयं देखने का निर्देश दिया है । जननी सुरक्षा योजना में 47091 के सापेक्ष मात्र 18934 प्रसव हुए हैं, जो 40 प्रतिशत है । उन्होंने निर्देश दिया कि प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान में शतप्रतिशत महिलाओं की सभी जांचे पूरी की जाए । प्रधानमंत्री मातृत्व वन्दन योजना में 12 दिसंबर तक संचालित अभियान में 5000 महिलाओं को लाभान्वित करने का उन्होंने निर्देश दिया है ।
         परिवार नियोजन की समीक्षा में उन्होंने पाया कि 2332 के लक्ष्य के सापेक्ष 282 नसबंदी हुई है । आशाओं को पेमेंट 4000 रुपए प्रतिमाह का मानक केवल रुधौली एवं दुबौलिया द्वारा ही पूरा किया गया है । पोषण पुनर्वास केंद्र में केवल 113 बच्चे भर्ती किए गए हैं , जिसमें से 87 ठीक हो गए हैं । जिलाधिकारी ने राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत कार्य कर रही टीम से लक्ष्य से कम उपलब्धि प्राप्त करने पर स्पष्टीकरण तलब किया है ।



एक माह में पूरा करें आरोग्य केंद्र - आशुतोष निरंजन 
          जिलाधिकारी ने सभी 30 आरोग्य केंद्र एक माह में पूरा कर स्वास्थ्य विभाग को हैंडओवर करने का निर्देश दिया है । इसका थर्ड पार्टी सत्यापन भी कराया जाएगा । वर्ष 19-20 में 78 नए आरोग्य केंद्र बनेंगे। 15 पीएचसी पर आरोग्य केंद्र , 13 बायोमेडिकल वेस्ट शेड तथा 5 सीएचसी पर प्रसव कक्ष का निर्माण होगा ।
          बैठक में सीडीओ अरविंद पांडे , सीएमओ डॉ0 एके गुप्ता:, डॉ0 सीके वर्मा , डॉ सीएल कनौजिया , ज्वाइंट मजिस्ट्रेट प्रेम प्रकाश मीना , बृजभूषण मौर्या , राकेश कुमार सहित प्रभारी चिकित्साधिकारी  उपस्थित रहे।                 -  -  -  -  -  -  -  -  -  -  -  -  -  -  -
देश दुनिया की खबरों के लिए गूगल पर जाएँ 
लाॅग इन करें : - tarkeshwartimes.page 
सभी जिला व तहसील स्तर पर संवाददाता चाहिए 
मो0 न0 : - 9450557628


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

रमंति इति राम: , राम जीवन का मंत्र

स्वतंत्रता आंदोलन में गिरफ्तार होने वाली राजस्थान की पहली महिला अंजना देवी चौधरी : आजादी का अमृत महोत्सव

बस्ती : चुनाव में क्षति पहुचाने वाला भाजपा पदाधिकारी निष्कासित