सूर्य ग्रहण विवरण

तारकेश्वर टाईम्स (हि0दै0)


   ( पं0 सरोज मिश्र )   इस बार खग्रास सूर्यग्रहण  26 दिसंबर को प्रात: कासी के समयानुसार 8: बजे से ग्रहण काल शुरू हो जाएगा जोकि प्रात: 11:14 बजे तक रहेगा। वैसे तो संपूर्ण ग्रहण 1:36 बजे तक खत्म होगा यानी ग्रहण काल इस बार 5 घंटा 36 मिनट का है। दक्षिण भारत में इस ग्रहण को अच्छे से देखा जा सकेगा जोकि चमकदार अंगूठी की तरह दिखेगा ।



ये वलयाकार सूर्य ग्रहण होगा । ग्रहण से पहले सूतक काल की जिज्ञासा सबसे ज्यादा होती है , ताकि गर्भवती महिलाओं और इस दौरान पूजा पाठ करने वाले लोग इसकी तैयारी कर सकें। तो सूतक काल 25 दिसंबर को ही रात रात 8 बजे लग जाएगा ।
देश दुनिया की खबरों के लिए गूगल पर जाएँ 
लाॅग इन करें : - tarkeshwartimes.page 
सभी जिला व तहसील स्तर पर संवाददाता चाहिए 
मो0 न0 : - 9450557628


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

रमंति इति राम: , राम जीवन का मंत्र

बस्ती : चुनाव में क्षति पहुचाने वाला भाजपा पदाधिकारी निष्कासित

सो कुल धन्य उमा सुनु जगत पूज्य सुपुनीत