श्रीनेत ग्लोबल स्कूल में धूमधाम से मना क्रिसमस डे

   तारकेश्वर टाईम्स  (हि0दै0)


                  ( अंकुर श्रीवास्तव )
बस्ती । श्रीनेत ग्लोबल स्कूल हड़िया में क्रिसमस मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ प्रबन्धक उदय नरायन सिंह और प्रबन्धिका संगीता सिंह ने दीप प्रज्जवलित करके किया । इस दौरान विद्यालय में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया । सेन्टा क्लाज ने बच्चो में आकर्षक उपहारों का वितरण किया । केक काटकर प्रभु का जन्मदिन छात्र-छात्राओं ने मनाया ।



       निदेशक राम प्रताप सिंह ने क्रिसमस पर बच्चों को महत्वपूर्ण जानकारियां देते हुए बताया कि दुनिया भर के अधिकतर देशों में यह २५ दिसम्बर को मनाया जाता है । क्रिसमस की पूर्व संध्या यानि 24 दिसम्बर को ही जर्मनी तथा कुछ अन्य देशों में इससे जुड़े समारोह शुरु हो जाते हैं । ब्रिटेन और अन्य राष्ट्रमंडल देशों में क्रिसमस से अगला दिन यानि 26 दिसम्बर बॉक्सिंग डे के रूप मे मनाया जाता है। कुछ कैथोलिक देशों में इसे सेंट स्टीफेंस डे या फीस्ट ऑफ़ सेंट स्टीफेंस भी कहते हैं । आर्मीनियाई अपोस्टोलिक चर्च 6 जनवरी को क्रिसमस मनाता है पूर्वी परंपरागत गिरिजा जो जुलियन कैलेंडर को मानता है वो जुलियन वेर्सिओं के अनुसार २५ दिसम्बर को क्रिसमस मनाता है , जो ज्यादा काम में आने वाले ग्रेगोरियन कैलेंडर में 7 जनवरी का दिन होता है क्योंकि इन दोनों कैलेंडरों में 13 दिनों का अन्तर होता है । इस दौरान अजय पाठक , शीतला पाण्डेय , सत्येन्द्र , कमल नयन , आदित्य , नीतू , ऋतु , रूचि , शिखा सिंह , शिखा गुप्ता , शगुफ्ता , श्रुति , शुभ्रा , महेन्द्र शुक्ल , नरेन्द्र शुक्ल आदि उपस्थित रहे ।
            ➖  ➖  ➖  ➖  ➖
देश दुनिया की खबरों के लिए गूगल पर जाएँ 
लाॅग इन करें : - tarkeshwartimes.page
सभी जिला व तहसील स्तर पर संवाददाता चाहिए 
मो0 न0 :- 9450557628


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

रमंति इति राम: , राम जीवन का मंत्र

स्वतंत्रता आंदोलन में गिरफ्तार होने वाली राजस्थान की पहली महिला अंजना देवी चौधरी : आजादी का अमृत महोत्सव

सो कुल धन्य उमा सुनु जगत पूज्य सुपुनीत