सेंट बेसिल के गायब छात्र बरामद 

तारकेश्वर टाईम्स  (हि0दै0)
बस्ती  ( उ0प्र0 ) । 
     पिछले छ: दिनों से गायब स्थानीय सेंट बेसिल स्कूल के गायब दोनों छात्र मिल गये हैं । इन्हें नासिक पुलिस ने बरामद कर सुरक्षित बस्ती भेज दिया है । उन्हें अभिभावकों को सौंप भी दिया गया है । 
उक्त स्कूल के दो छात्र अवधेश कुमार सिंह का बेटा अखिल कुमार सिंह उर्फ आर्यन एवं दिव्यांश उर्फ शुभम पुत्र दीनानाथ चार दिसम्बर को परिजनों को बिना बताये लापता हो गये थे । इस सम्बन्ध में अवधेश सिंह ने बस्ती कोतवाली में  मु0 अपराध सं0 614 / 19 पर भादवि की धारा 363 के अन्तर्गत मुकदमा दर्ज कराया था । दोनों बच्चे करीब तेरह वर्ष के हैं । दोनों बच्चे एक ही क्लास और एक ही स्कूल में पढ़ते हैं । 



शहर के बीच से बच्चों का इस तरह गायब होना अत्यंत चिन्ता का विषय था । पुलिस के मुताबिक दोनों ने स्कूल में परीक्षा के बाद अच्छे नम्बर न आने और घर पर डांट मार खाने के डर नासिक चले गये थे । पहले इन दोनों ने बस्ती से गोरखपुर तक बस से यात्रा की । वहां से अज्ञानता में ही ट्रेन में बेटिकट सवार होकर नासिक चले गये थे । गनीमत यह रही कि नासिक जीआरपी की नजर इन पर पड़ी और उन्होंने बच्चों को सुरक्षित बस्ती तक पहुंचा दिया । 
             ➖   ➖   ➖   ➖  ➖
देश दुनिया की खबरों के गूगल पर जाएँ
 लाॅग इन करें : - tarkeshwartimes.page 
सभी जिला व तहसील स्तर पर संवाददाता चाहिए 
मो0 न0 : - 9450557628


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

रमंति इति राम: , राम जीवन का मंत्र

स्वतंत्रता आंदोलन में गिरफ्तार होने वाली राजस्थान की पहली महिला अंजना देवी चौधरी : आजादी का अमृत महोत्सव

बस्ती : चुनाव में क्षति पहुचाने वाला भाजपा पदाधिकारी निष्कासित