सीएए प्रोटेस्ट : नुकसान की भरपाई के लिए प्रशासन को दिये सवा छ: लाख

तारकेश्वर टाईम्स  (हि0दै0)


( अनुराग श्रीवास्तव ) लखनऊ । प्रदेश के बुलंदशहर जिले में नागरिकता कानून के खिलाफ प्रदर्शन के दौरान हिंसा की चपेट में आए यूपी के जिलों में रिकवरी के लिए आरोपियों को नोटिस भेजा जा रहा है। इस बीच बुलंदशहर में एक ऐसा मामला सामने आया है , जो लोगों के लिए नजीर बन गया है । यहां एक इलाके के लोगों ने हिंसा में सरकारी संपत्ति को हुए नुकसान पर दुख व्यक्त करते हुए फिर कभी इस क्षेत्र में हिंसा नहीं होने देने का भी प्रशासन से वादा किया और नुकसान की भरपाई के लिए सवा छ: लाख चेक भी सौंपा ।



प्रशासन के अधिकारी इसे 'पश्चाताप का स्वैच्छिक कदम' बता रहे हैं । बता दें कि उपरकोट क्षेत्र में 20 दिसंबर को हिंसक प्रदर्शन के दौरान बड़े पैमाने पर सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचा था । पुुुलिस की गाड़ी को भी आग के हवाले कर दिया गया था । स्थानीय लोगोंं ने इसकी भरपाई के लिए जिलाधिकारी रवींद्र कुमार और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह को 6.27 लाख रुपये का डिमांड ड्राफ्ट सौंपा ।



कोतवाली शहर क्षेत्र में एक स्थानीय नेता शकीलुल्लाह और मुस्लिम समुदाय के अन्य लोगों के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल ने डीएम को यह ड्राफ्ट सौंपा । साथ ही भविष्य में कभी ऐसा नहीं होने देने का वादा किया। एसएसपी संतोष कुमार सिंह ने कहा, 'यह एक सकारात्मक कदम है । इसने हमें दंगाइयों को नुकसान की भरपाई के लिए नोटिस भेजने की लंबी प्रक्रिया से बचा लिया है ।'
          ➖   ➖   ➖   ➖   ➖
देश दुनिया की खबरों के लिए गूगल पर जाएँ 
लाॅग इन करें : - tarkeshwartimes.page 
सभी जिला व तहसील स्तर पर संवाददाता चाहिए 
मो0 न0 : - 9450557628


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

रमंति इति राम: , राम जीवन का मंत्र

स्वतंत्रता आंदोलन में गिरफ्तार होने वाली राजस्थान की पहली महिला अंजना देवी चौधरी : आजादी का अमृत महोत्सव

बस्ती में बलात्कारी नगर पंचायत अध्यक्ष गिरफ्तार