सस्ती प्याज के चक्कर में एक की मौत

तारकेश्वर टाईम्स  (हि0दै0)
   आंध्रप्रदेश के कृष्णा जिले में सस्ते प्याज के लिए सोमवार को कतार में लगे एक व्यक्ति की दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई । 



जानकारी के अनुसार जिले के गुडीवाड़ा में सोमवार सुबह से ही सब्सिडी वाला प्याज लेने के लिए लंबी कतारें लग गईं थीं । 65 वर्षीय सांबिया रेड्डी भी लाइन में लगकर अपनी बारी आने का इंतजाकर कर रहा था । घंटों कतार में खड़े रहने के बाद वह बेहोश हो गया । वहां मौजूद लोगों ने उसे अस्पताल पहुंचाया । जहां डॉक्टरों ने दिल का दौरा पड़ने से मौत होने की बात कही । रेड्डी की मौत को प्राकृतिक मौत मानते हुए पुलिस ने मामला दर्ज करने से भी इनकार कर दिया है । 



कृष्णा जिले में 180 रुपये प्रति किलो की दर से बाजार में प्याज बिक रहा है । सरकार की ओर से स्टॉल खोलकर सस्ते दामों पर प्याज बेचा जा रहा है । जहां पर आधार कार्ड दिखाने पर एक व्यक्ति को 25 रुपये में एक किलो प्याज दिया जा रहा है । प्याज की बढ़ी कीमत के खिलाफ आंध्र प्रदेश विधानसभा में भी विपक्ष ने सरकार पर जमकर निशाना साधा है ।  
          ➖   ➖   ➖   ➖   ➖
देश दुनिया की खबरों के लिए गूगल पर जाएँ 
लाॅग इन करें : - tarkeshwartimes.page 
सभी जिला व तहसील स्तर पर संवाददाता चाहिए 
मो0 न0 : - 9450557628


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

रमंति इति राम: , राम जीवन का मंत्र

स्वतंत्रता आंदोलन में गिरफ्तार होने वाली राजस्थान की पहली महिला अंजना देवी चौधरी : आजादी का अमृत महोत्सव

बस्ती : चुनाव में क्षति पहुचाने वाला भाजपा पदाधिकारी निष्कासित